नोएडा, 16 अक्टूबर . नोएडा की थाना फेस-3 Police ने बीट Policeिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम पर टेप लगाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी न केवल एटीएम से पैसे निकालकर लोगों को चूना लगाते थे, बल्कि जरूरत पड़ने पर लोगों को डराने के लिए अवैध चाकू भी साथ रखते थे.
Police ने इनके कब्जे से 67 एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन, 2840 रुपए नकद, एक पैन कार्ड, तीन बिल, 15 कपड़े और चार अवैध चाकू बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज कुमार, धर्मेंद्र, नवलेश सिंह और गोपाल के रूप में हुई है. सभी मूल रूप से बिहार के गया और नवादा जिलों के रहने वाले हैं, जबकि वर्तमान में नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र के नया गांव में रहते हैं.
चारों आरोपी पहले से ही थाना फेस-3 में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे थे. Police जांच में पता चला कि यह गिरोह भीड़भाड़ वाले एटीएम को टारगेट करता था. गिरोह का एक सदस्य एटीएम के अंदर प्रवेश कर ग्राहक की मदद करने के बहाने उसका पिन नोट कर लेता था, जबकि दूसरा सदस्य बाहर पहरा देता था.
इससे पहले ये लोग एटीएम मशीन के कैश डिस्पेंसर पर काले रंग का टेप चिपका देते थे, जिससे ग्राहक द्वारा पिन डालने के बाद भी रुपए बाहर नहीं निकलते थे. जब ग्राहक असमंजस में पड़ता था तो गिरोह का सदस्य मदद करने का नाटक कर उसकी नजर बचाकर एटीएम कार्ड बदल देता था.
ग्राहक गलत कार्ड लेकर लौट जाता था और उसके बाद आरोपी असली कार्ड से पैसे निकाल लेते थे. कार्ड की लिमिट खत्म होने तक ये लोग कैश निकालते और फिर शॉपिंग कर कपड़े आदि खरीद लेते थे.
Police ने बरामद 15 कपड़ों और तीन बिलों की पुष्टि भी पीड़ित के एटीएम कार्ड से हुई खरीदारी के रूप में की है. Police ने नागरिकों से अपील की है कि एटीएम में किसी भी अनजान व्यक्ति की मदद लेने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना Police को दें.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like
सलमान और कटरीना की फिल्म 'भारत': पहले दिन 42 करोड़ की कमाई, फिर भी सुपरहिट नहीं
अमित शाह का बड़ा दावा: बिहार चुनाव में एनडीए के सर्वश्रेष्ठ परिणाम होंगे
दीपावली : 'थामा' से 'ग्रेटर कलेश' तक, फेस्टिव सीजन में ओटीटी और थिएटर में शानदार मनोरंजन
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा` पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
बड़ी खबर! IPL 2026 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स के हेड कोच के रूप में जस्टिन लैंगर बरकरार