Mumbai , 2 अक्टूबर . Actress आशा पारेख Thursday को अपना 83वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर Actor जैकी श्रॉफ ने सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी.
जैकी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर गहरा सम्मान व्यक्त किया. उन्होंने दो तस्वीरें साझा कीं, जिनमें एक तस्वीर में वह आशा पारेख के साथ नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर उनके सुनहरे दौर की है, जब वह फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा करती थीं.
स्टोरी के साथ Actor ने लिखा, “मेरा हमेशा सम्मान रहेगा.”
आशा पारेख ने 60 और 70 के दशक में अपने शानदार अभिनय और डांस से हिंदी सिनेमा में एक खास मुकाम हासिल किया. उनकी फिल्में जैसे ‘कटी पतंग’, ‘तीसरी मंजिल’, और ‘कारवां’ आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हैं. उनकी खासियत थी कि वह हर किरदार को सहजता और गहराई से जीवंत कर देती थीं. उनके डांस ने भी उस दौर में दर्शकों को खूब लुभाया, क्योंकि वह एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना भी थीं.
Actress अब अपने जुनून को जीवित रखते हुए एक डांस अकादमी चलाती हैं. इस अकादमी के जरिए उन्होंने नई पीढ़ी को शास्त्रीय डांस की बारीकियां सिखाईं और अपने कला प्रेम को बरकरार रखा.
आशा पारेख को उनके शानदार करियर के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया है. साल 1992 में India Government ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया. इसके अलावा, 2020 में उन्हें हिंदी सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो उनके दशकों के योगदान का प्रतीक है. उन्होंने फिल्म ‘कटी पतंग’ के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ Actress का पुरस्कार भी जीता था.
जैकी श्रॉफ के बारे में बात करें तो, इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर चर्चा में हैं. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, इसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, अरशद वारसी जैसे कई बड़े कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक अहमद खान हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
आस्था-उल्लास के लहरों पर सवार हो निकली गोरक्षपीठाधीश्वर की विजय शोभायात्रा
अधिकारों की मांग करने के बजाय अपने कर्तव्यों का पालन करें: मनोज
सम्मान और संस्कृति का संगम बना विन्ध्य महोत्सव का आखिरी दिन
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम