New Delhi, 15 अक्टूबर . दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटो कंपनी हुंडई मोटर ने Wednesday को ऐलान किया है कि वह India में अपने लंबी अवधि के रोडमैप के तहत वित्त वर्ष 30 तक 45,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी.
कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा, उसका लक्ष्य India को वैश्विक स्तर पर अपना दूसरा सबसे बड़ा बाजार बनाना है.
अपनी पहली India यात्रा के दौरान, हुंडई मोटर कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ जोस मुनोज ने कहा कि यह निवेश नए प्रोडक्ट लॉन्च, क्षमता विस्तार और अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) को सपोर्ट करेगा.
मुनोज ने हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के पहले इन्वेस्टर डे को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले साल हमारे ऐतिहासिक आईपीओ और India में 30 वर्षों की सफलता के बाद, अब एचएमआईएल ने अगले चरण के विकास के लिए वित्त वर्ष 2030 तक 45,000 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है.”
मुनोज ने कहा कि लगभग 60 प्रतिशत निवेश उत्पाद विकास और आर एंड डी में लगाया जाएगा, जबकि 40 प्रतिशत क्षमता विस्तार और अपग्रेडेशन पर खर्च किया जाएगा.
कंपनी ने कुल उत्पादन के 30 प्रतिशत तक निर्यात बढ़ाने का लक्ष्य भी रखा है.
अपने 2030 के रोडमैप के तहत, एचएमआईएल की योजना वित्त वर्ष 30 तक 26 नए मॉडल लॉन्च करने की है, जिनमें सात नए नाम शामिल हैं.
कंपनी एमपीवी और ऑफ-रोड एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करेगी और 2027 तक अपनी पहली स्थानीय रूप से डिजाइन, विकसित और मैन्युफैक्चर्ड इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी.
कंपनी ने बताया कि हुंडई 2027 तक अपने लग्जरी ब्रांड जेनेसिस को भी India में लाएगी.
ऑटो निर्माता का लक्ष्य वित्त वर्ष 2030 तक अपने राजस्व को 1.5 गुना बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रुपए के को पार ले जाना है.
कंपनी घरेलू बाजार में 15 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का भी लक्ष्य बना रहा है, जिसमें यूटिलिटी वाहनों और सीएनजी, ईवी और हाइब्रिड जैसे पर्यावरण-अनुकूल मॉडलों पर विशेष जोर दिया जाएगा.
इसके अलावा, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने तरुण गर्ग को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) नियुक्त करने का ऐलान किया और वह 1 जनवरी, 2026 से कंपनी का कार्यभार संभालेंगे.
मौजूदा समय में गर्ग कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में कार्यरत हैं, 1996 में कंपनी के देश में परिचालन शुरू होने के बाद से हुंडई मोटर इंडिया का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय होंगे.
–
एबीएस/
You may also like
बिग बॉस 19 में मालती की गलती से मचा हंगामा, नेहल के कपड़ों पर भद्दा कमेंट
आंध्र प्रदेश में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया जहरीला पदार्थ, एमवाय अस्पताल में भर्ती
आईएमएफ का वृद्धि अनुमान बढ़ाना भारत की आर्थिक मजबूती का प्रमाणः पीयूष गोयल
मप्रः भोपाल एम्स से चोरी खून के मामले में बड़ा खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार