New Delhi, 18 अक्टूबर . Pakistan द्वारा एयरस्ट्राइक के बाद अफगानिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. अफगानिस्तान की जगह जिम्बाब्वे को सीरीज में शामिल किया गया है. सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका है. सीरीज 17 से 29 नवंबर तक लाहौर और रावलपिंडी में खेली जानी है.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने Saturday को उरगुन जिले में सीमा पार (Pakistan) से हुए हमले में तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत के बाद त्रिकोणीय सीरीज से हटने की घोषणा की.
एसीबी ने एक्स पर दावा किया, “इस हमले में कई लोगों की जान चली गई, जिनमें तीन स्थानीय क्रिकेटर भी शामिल हैं, जो पक्तिका प्रांत की राजधानी शराना में एक दोस्ताना मैच खेलकर घर लौट रहे थे. एसीबी इसे अफगानिस्तान के खेल समुदाय, उसके एथलीटों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति मानता है.”
एसीबी ने कहा कि पीड़ितों के प्रति सम्मान दर्शाते हुए उसने आगामी त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भाग लेने से हटने का फैसला किया है.
आईसीसी और बीसीसीआई ने भी क्रिकेटरों की मौत पर शोक व्यक्त करने में एसीबी का साथ दिया.
पीसीबी ने अफगानिस्तान के बयान के बाद की स्थिति पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. बोर्ड ने अफगानिस्तान की जगह जिम्बाब्वे की भागीदारी की घोषणा की.
यह सीरीज जिम्बाब्वे और मेजबान Pakistan के बीच रावलपिंडी में होने वाले मैच से शुरू होगी और दो दिन बाद इसी मैदान पर श्रीलंका के साथ भी खेलेगी. बाकी सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
Pakistan टी20 विश्व कप के मद्देनजर लगातार टी20 मैच खेल रहा है. एशिया कप 2025 से पहले Pakistan ने यूएई और अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेली थी, जिसमें वो विजयी रहा था. आगामी त्रिकणीय सीरीज में भी टी20 विश्व कप की तैयारी के उद्देश्य से आयोजित की गई है. हालांकि, Pakistan लंबे समय से न सिर्फ टी20 बल्कि हर फॉर्मेट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रहा है.
–
पीएके
You may also like
ONGC Vacancy 2025: ओएनजीसी कर रही 2700+ पदों पर सीधी भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, यहां करें अप्लाई
Tajmahal Making Price- ताजमहल को बनाने में लगा था इतना रूपया, जानिए पूरी डिटेल्स
चूहा समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने` वाला है भाग्य मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान
Wine Store Tips- आखिर लकड़ी के पीपों में ही शराब स्टोर की जाती हैं, आइए जानते हैं इसका कारण
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक तरीके, जानिए इनके बारे में