New Delhi, 26 सितंबर . दिल्ली Police की स्पेशल सेल ने नीरज तेहलान हत्याकांड में फरार दो आरोपियों को Friday सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी गुरुग्राम के सेक्टर-99 से की गई है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली Police की स्पेशल सेल और गुरुग्राम Police की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) ने एक संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने नजफगढ़ हत्याकांड के दो फरार आरोपियों को Friday सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली Police के मुताबिक, दोनों आरोपी नीरज तहलान की हत्या के मामले में वांछित थे. नीरज तहलान की हत्या 4 जुलाई 2025 को नजफगढ़ में हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित जाखड़ (29 वर्ष), पिता सुरेंद्र जाखड़ और जतिन राजपूत (21 वर्ष), पिता शिव कुमार के रूप में हुई है. मोहित जाखड़ दिल्ली के छावला और जतिन राजपूत दिल्ली के द्वारका मोड़ का निवासी है.
Police के अनुसार, एनकाउंटर के दौरान आरोपियों ने कुल 6 राउंड फायर किए, जिनमें से एक गोली हेड constable नरपत के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जबकि दूसरी एसआई विकास के बाएं हाथ में लगी. Police टीम ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की, जिसमें दोनों आरोपियों को पैरों में चोटें आईं. दोनों को इलाज के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसके अलावा, Police ने घटनास्थल से दो लोडेड पिस्टल, जिनमें 5 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
इससे पहले भी दिल्ली Police ने आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बीते 20 सितंबर को दिल्ली के रोहिणी में कुख्यात अपराधी लल्लू और गोगी गैंग के साथियों के साथ हुई मुठभेड़ में Police ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
Police के अनुसार, लल्लू ने हाल ही में अपने साथियों के साथ तीन व्यक्तियों की पिटाई/भीड़ हिंसा की घटना को अंजाम दिया था और उसका वीडियो social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर डाला था ताकि गोगी गैंग से अपने संबंध और दबदबे को दिखा सके. पीड़ित पक्ष ने इस घटना के विरोध में एक महासभा बुलाने का आह्वान किया था. इसी के मद्देनजर लल्लू अपने गैंग के साथ हमला कर गैंग वर्चस्व स्थापित करना चाहता था.
–
एफएम/
You may also like
दवाएं छोड़ दीजिए लिवर को फिर से` ताकतवर बनाने का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में जानिए कैसे
Bihar Crime News: महाराष्ट्र के मदरसा से 79 बच्चों को रेस्क्यू कर लाया गया अररिया, पटना ग्रामीण में तीन की संदिग्ध मौत
लूट के दोषी को पांच वर्ष का कारावास
वीरेंद्र सचदेवा का सौरभ भारद्वाज पर पलटवार, कहा– अस्पताल घोटालों की असली जिम्मेदार आआपा
Bigg Boss 19: सलमान खान ने कुनिका को जमकर लताड़ा, कहा- सारे फसाद की जड़… जीशान और नेहल को भी फटकार, रो पड़े मृदुल