Mumbai , 8 सितंबर . पिछले कुछ दिनों से पंजाब, Haryana, उत्तर प्रदेश और Himachal Pradesh में भारी बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में सोनू सूद और उनकी बहन मालविका ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों का हाल-चाल जाना.
सोनू अपनी बहन मालविका सूद सचार के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह बाढ़ पीड़ितों के बीच नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में सोनू बाढ़ के पानी में नाव पर लोगों के साथ बैठे दिखे, जबकि दूसरी तस्वीर में वह और मालविका गांव में हालात का जायजा लेते नजर आ रहे हैं. बाकी तस्वीरों में वह कभी पीड़ितों से बात करते तो कभी उनकी समस्याएं सुनते नजर आए.
सोनू ने तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया, “पंजाब के साथ, हमेशा. हमने जमीन पर जाकर नुकसान देखा, लोगों के टूटते दिल देखे, लेकिन उनकी हिम्मत भी देखी, जो कभी कम नहीं हुई. गांव पानी में डूबे हैं, जिंदगियां बिखर गई हैं, पर उम्मीद अब भी जिंदा है. पंजाब को जो चाहिए, हम देंगे. मदद के लिए, दोबारा बसाने के लिए, और मिलकर ठीक होने के लिए. हमेशा पंजाब के साथ.”
सोनू की इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. उनकी यह कोशिश न केवल पीड़ितों को हौसला दे रही है, बल्कि समाज में दूसरों को भी मदद के लिए प्रेरित कर रही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं, और सोनू और बाकी कई सेलेब्रिटी भी आगे बढ़कर पंजाब की मदद कर रहे हैं.
इससे पहले अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह पंजाब में फंसे बाढ़ पीड़ितों से मदद का वादा करते नजर आ रहे थे कि कुछ इलाकों में लोगों तक जरूरत के सामान पहुंचा दिए हैं, और बाकी जगहों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
अभिनेता ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, “हम पंजाब के कुछ बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंच चुके हैं और बाकी जगहों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. यह सिर्फ मदद नहीं है, यह हमारा वादा है कि हम हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे.”
–
एनएस/एबीएम
You may also like
VIDEO: रोज़मेरी मैयर ने डाली ड्रीम बॉल, ये वीडियो नहीं देखा तो बहुत कुछ मिस कर देंगे आप
SSC EXAM में पूछा कौन सी चीज है` जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है
'भारत की अंतरात्मा की निर्भीक आवाज थे लोकनायक जयप्रकाश नारायण', जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
मारिया कोरिना ने नोबेल शांति पुरस्कार ट्रंप को किया समर्पित, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी ये प्रतिक्रिया
Women Journalist Barred From Muttaqi Press Conference: तालिबान के विदेश मंत्री मुत्तकी के प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को दूर रखने पर हंगामा, जानिए दूतावास के नियमों के तहत ये सही या गलत?