Bhopal , 9 नवंबर . Madhya Pradesh Government में मंत्री विश्वास सारंग ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जंगल सफारी का आनंद उठा रहे हैं, क्या वे जनता को छोड़ जानवरों से वोट मांगने के लिए आए हैं.
विश्वास सारंग का यह बयान उस वक्त आया है, जब बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होनी है. Sunday को चुनाव प्रचार थम जाएगा. एनडीए और महागठबंधन के तमाम नेता आखिरी दिन चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं. राहुल गांधी ने Sunday को मध्यप्रदेश के जंगल सफारी का लुत्फ उठाया.
राहुल गांधी के जंगल सफारी पहुंचने पर मंत्री विश्वास सारंग ने से बातचीत में कहा कि बिहार में चुनाव चल रहे हैं और राहुल गांधी, जो कभी तेजस्वी यादव से नजदीकी बढ़ाकर बिहार में Government बनाने का दावा करते थे. अब चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जब चुनाव अपने चरम पर हैं. जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं.
विश्वास सारंग ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें नकार दिया है. वे उनकी रैलियों में भी नहीं आ रहे हैं. इसलिए वे जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं.
सारंग ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे कभी गंभीरता से राजनीति नहीं करते. इसीलिए जनता भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेती है. बिहार के क्या परिणाम होने वाले हैं, जानकर पहले ही राहुल गांधी जंगलों की तरफ आ गए हैं.
उन्होंने कहा कि जब बिहार में चुनाव थे तो राहुल गांधी विदेश में घूम रहे थे. यह इस बात का प्रमाण है कि वे राजनीति के प्रति कितने गंभीर हैं और यह पहली बार नहीं है जब वे ऐसा कर रहे है. इससे पहले के चुनावों में भी वे देश छोड़कर विदेश चले जाते हैं.
सारंग ने मजाकिए अंदाज में राहुल गांधी से पूछा कि वे बताएं कि चुनाव के वक्त जब नेता जनता के बीच वोट मांगने के लिए पहुंच रहे हैं वे जंगलों में घूम रहे हैं, क्या वे जानवरों से वोट मांगने के लिए आए हैं? वे गंभीर नहीं है, उन्हें राजनीति की समझ नहीं है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग का मंगलवार को कानपुर दौरा, पदाधिकारियों से करेंगे संवाद

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की दीवाल पर उकेरे गए श्रीराम की कथा से सम्बन्धित अत्यंत आकर्षक भित्ति चित्र

बाइक बोल्डर से टकराई, चालक की मौत

'दिल्ली क्राइम 3' के लिए कई विकल्पों पर विचार, किरदारों की चुनौतियां अलग होंगी इस बार : तनुज चोपड़ा

झारखंड: घाटशिला सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार थमा, हेमंत और चंपई की प्रतिष्ठा दांव पर




