Mumbai , 16 अगस्त . Mumbai सहित पूरे देश में Saturday को जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में इस मौके पर दही-हांडी का आयोजन किया जाता है. दही-हांडी महाराष्ट्र की संस्कृति में रचा बसा है.
यह उत्सव गुजरात सहित देश के अन्य इलाकों में भी धूमधाम से मनाया जाता है. पूरे देश में आयोजित हुए दही-हांडी के कार्यक्रमों में नेता और अभिनेता पहुंचे और उन्होंने देशवासियों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी.
Mumbai के एक दही हांडी उत्सव में शामिल एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने कहा, “जितने भी लोग जो दही हांडी के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं, सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं. बस आप सभी अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखिएगा. सभी लोगों को हैप्पी जन्माष्टमी.”
शिवसेना भवन के पास आयोजित शिवसेना(यूबीटी) के दही-हांडी कार्यक्रम में मनसे नेता संदीप देशपांडे पहुंचे. उन्होंने कहा, “हम मराठी मानुष के लिए एकजुट हुए हैं, यह महाराष्ट्र के लिए अच्छी खबर है. जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.”
उत्तर Mumbai के दहिसर इलाके में हुई दही-हांडी के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए. उन्होंने कहा, “दही-हांडी की परंपरा, एकता और शौर्य का मिश्रण है. विश्वास और टीमवर्क पर बने ये पिरामिड हमारी सामूहिक आकांक्षाओं को दर्शाते हैं. असली ताकत गिरने के बाद फिर उठने में है और युवाओं का उत्साह मुझे गर्व से भर देता है. दही-हांडी हमें एकता, शक्ति और सामूहिक प्रयास सिखाती है. आइए हम सब मिलकर ऊपर उठें और एक मजबूत व विकसित भारत की नींव रखें.”
Mumbai के बोरीवली में शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुईं एक्ट्रेस जयाप्रदा ने कहा, “आपके माध्यम से मैं सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं. जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है, तो विष्णु भगवान धरती पर अवतरित होते हैं, ये उत्सव इसी का प्रतीक है.”
इसके साथ ही 2025 की पहली दही-हांडी में जोगेश्वरी के गोविंदा पथक ने इतिहास रचा. उन्होंने 10-मंजिला मानव पिरामिड बनाकर इतिहास रच दिया. यह रोमांचक घटना ठाणे के संस्कृति दही-हांडी उत्सव में देखने को मिली, जिसका आयोजन परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक करते हैं.
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
Skincare : सुंदरता के लिए रामबाण है कच्चा दूध, जानें इस्तेमाल करने के तरीके
क्या टकराव है, सरजी! विपक्ष और चुनाव आयोग का झगड़ा पहले जैसा क्यों नहीं है?
17 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अतीत को याद कर आज भी कांप जाती हैं सनीˈ लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
Chennai Police Files Case On ED: तमिलनाडु और केंद्र में फिर टकराव के आसार, मंत्री पर छापा मारने वाली ईडी टीम पर चेन्नई पुलिस ने दर्ज किया केस