अगली ख़बर
Newszop

उज्जैन : दीपावली पर महापौर की सराहनीय पहल, फुटकर व्यापारियों को मिली राहत

Send Push

उज्जैन, 18 अक्टूबर . दीपावली के अवसर पर उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल ने एक अनूठी और सराहनीय पहल की है. उन्होंने फ्रीगंज क्षेत्र के मार्केट का भ्रमण किया और स्थानीय फुटकर व्यापारियों को प्रोत्साहन देने के लिए उनके सामान खरीदे. इस दौरान उनके साथ एमआईसी सदस्य और स्थानीय पार्षद भी मौजूद थे.

महापौर ने एक महिला फुटकर दुकानदार, जो अपनी गोद में छोटे बच्चे के साथ दीपक बेच रही थी, से सारे दीपक खरीदे और उन्हें मार्केट में अन्य लोगों को निःशुल्क वितरित कर दिया. इस भावनात्मक कदम ने स्थानीय लोगों के बीच खुशी और उत्साह का माहौल पैदा किया.

महापौर ने इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की. उन्होंने बताया कि दीपावली के त्योहारी सीजन के दौरान फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों को नगर निगम की ओर से विशेष राहत दी जाएगी. अगले तीन दिनों तक इन व्यापारियों से फुटपाथ पर व्यापार करने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस निर्णय का उद्देश्य छोटे व्यापारियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उनके व्यवसाय को बढ़ावा देना है.

महापौर मुकेश टटवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “दीपावली का यह पवित्र अवसर हम सभी के लिए खुशियां लेकर आता है. हमारे ग्रामीण और स्थानीय व्यापारी फुटपाथ पर अपने हाथों से बनी सामग्रियां बेचते हैं. हमें इन पर भरोसा करना चाहिए, क्योंकि ये हमारे देश और उज्जैन में निर्मित हैं.”

उन्होंने उस महिला दुकानदार का विशेष उल्लेख किया, जो अपने छोटे बच्चे के साथ मेहनत से दीपक बनाकर बेच रही थी. महापौर ने उनके दीपकों को खरीदकर न केवल उनकी मेहनत को सम्मान दिया, बल्कि अन्य लोगों को भी स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए प्रेरित किया.

उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे दीपावली के मौके पर स्थानीय और फुटकर व्यापारियों से खरीदारी करें. उनका कहना था कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से न केवल छोटे व्यापारियों की आजीविका को बल मिलेगा, बल्कि उज्जैन की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी.

इस पहल से शहर में स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों के बीच उत्साह का माहौल है. महापौर की इस पहल को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा है. फ्रीगंज मार्केट में मौजूद व्यापारियों ने इसे दीपावली का सबसे खूबसूरत तोहफा बताया.

एकेएस/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें