मुंबई, 14 मई . सुगंधा मिश्रा एक ऐसी कलाकार हैं जिनके चेहरे की मुस्कान और मिमिक्री के लोग कायल हैं. चुलबुली अंदाज से सबका मन मोह लेने वाली सुगंध अपने हर किरदार में जान डाल देती हैं. चाहे वो लता मंगेशकर की नकल हो या किसी घरेलू महिला की शिकायती बातें, उनकी कॉमिक टाइमिंग उनके हर परफॉर्मेंस को यादगार बना देती है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वीडियोज शेयर कर लोगों को एंटरटेन करती हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है.
सुगंधा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रील शेयर की है. वीडियो में उनके हाथ में 500 रुपए का नोट नजर आ रहा है. इस पर उन्होंने इमोशनल लाइन्स को भी काफी मजेदार बना दिया है. वह इस नोट को दिखाते हुए कहती हैं, ”इसकी अजीब सी आदत होने लगी है मुझे… अगर ये मेरी जिंदगी से चला गया तो बड़ा मसला हो जाएगा मेरे लिए.”
इस रील के जरिए उन्होंने मजाक-मजाक में जिंदगी में पैसों की अहमियत को दर्शाया है.
इससे पहले उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का न्योता देते हुए इंस्टाग्राम पर ट्रोल किया था. उन्होंने दिल्ली-6 की पराठे वाली गली का मजाकिया अंदाज में जिक्र किया और ट्रंप को कैवियार समोसे और सोने की वर्क वाली बिरयानी परोसने की बात कही थी.
सुगंधा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहती दिखीं, ”बधाई हो. हम आपको जीत के बाद जश्न मनाने के लिए भारत आमंत्रित करना चाहते हैं. हर कोई जानता है कि हम सादगी में विश्वास करते हैं और चीजों को छोटा और कम महत्व देते हैं. मेरा यकीन मानिए, आपने असली भारत तब तक नहीं देखा जब तक आपने दिल्ली-6 की पराठे वाली गली का स्वाद हेलीकॉप्टर में उड़ते हुए न लिया हो. जी हां, मिस्टर ट्रंप, बेशक, हम केवल बेसिक चीजें ही परोसेंगे… कैवियार समोसे, असली सोने की वर्क वाली बिरयानी और हीरे से जड़े लड्डू. आप यह जानकर जाएंगे कि सोने की चिड़िया अभी भी मौजूद है, लेकिन केवल कुछ भाग्यशाली लोगों के लिए. आज, मैं आपके लिए एक बहुत ही खास तोहफा लायी हूं, एक बहुत बड़ी माचिस, और आप जैसे लोगों के पास इसका कोई मुकाबला नहीं है.”
–
पीके/केआर
You may also like
धौलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी! 5 ट्रकों में ठूंसे गए 133 पशु बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार, रूटीन चेकिंग में हुआ पर्दाफाश
Qatar ka Trump ko chaunkaane wala prastaav: 400 मिलियन डॉलर के तोहफे पर बोले – 'मूर्ख ही मना करेगा'
Big investment in UP : सेमीकंडक्टर इकाई को कैबिनेट की मंजूरी, आएंगे 3,700 करोड़ रुपये
सीजफायर के बावजूद खतरा बरकरार! राजस्थान के ये 10 जिले सेंसिटिव जों में डाले गए, हर गांव में लगेगा इलेक्ट्रिक सायरन
बिहार में स्टूडेंट्स अब सीखेंगे फ्रेंच और जर्मन, CM नीतीश कुमार का 7 निश्चय अभियान