जालंधर, 17 अक्टूबर . विश्व प्रसिद्ध शाकाहारी बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के निधन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. Friday को घुम्मन को इंसाफ दिलाने के लिए उनके पारिवारिक सदस्य और समर्थक सड़कों पर उतर आए. उनके समर्थकों ने जालंधर शहर में कैंडल मार्च निकाला.
जालंधर के मॉडल टाउन स्थित निक्को पार्क से शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें हजारों की तादाद में उनके समर्थकों और चाहने वालों ने हिस्सा लिया. यह कैंडल मार्च गुरु नानक मिशन चौक में जाकर संपन्न हुआ. इस दौरान लोगों ने घुम्मन को इंसाफ दिलाने के लिए नारेबाजी भी की.
पारिवारिक सदस्यों का आरोप है कि घुम्मन की इलाज के दौरान हुई मौत एक हादसा नहीं, बल्कि मर्डर है. भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि Government मामले की पूरी तरह से जांच करे. घुम्मन को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास होने चाहिए.
उन्होंने कहा कि घुम्मन एक बढ़िया इंसान और यूथ आइकॉन थे. ऐसे व्यक्ति का लापरवाही से निधन बहुत दुखद है. जो भी घटित हुआ है, इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए ताकि घुम्मन के परिवार को इंसाफ मिल सके.
जानकारी के अनुसार, वरिंदर घुम्मन की एक सर्जरी के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. परिवार ने आरोप लगाया है कि गलत इंजेक्शन के कारण उनकी मृत्यु हुई.
उनके मैनेजर यादविंदर सिंह के अनुसार, मृतक ने कंधे में दर्द की शिकायत की थी और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उनके भतीजे अमनज्योत सिंह ने इसकी पुष्टि की.
उन्होंने 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता और मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने हिंदी और पंजाबी दोनों फिल्मों में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 2023 में “टाइगर 3” में सलमान खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया. वहीं, 2014 में “रोर, टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स” और 2012 में पंजाबी हिट “कबड्डी वन्स अगेन” में भी दिखाई दिए.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
शिव अभरण सरोवर 5100 दीपों से हुआ जगमग, सेल्फी पॉइंट आकर्षण का रहा केंद्र
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केले के पास` हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से
महिला के हुए जुड़वा बच्चे दोनों के पिता निकले अलग` अलग मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
दामाद ने कर रखा था नाक में दम रोज करता` था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
कुदरत का अद्भुत करिश्मा: 3 प्राइवेट पार्ट के साथ पैदा` हुआ बच्चा, जाने कब होता है ऐसा