चेन्नई, 30 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने Saturday को प्रदेश के राजनीतिक इतिहास का बखान किया. ‘तमिल मनीला कांग्रेस’ की स्थापना का कारण बताते हुए दावा किया कि 2026 में क्रांति आएगी और प्रदेश में बदलाव दिखेगा.
उन्होंने दिवंगत नेता जी.के. मूपनार को याद करते हुए कहा कि मूपनार ने तमिलनाडु के लोगों की बदलाव की चाहत को समझा था, जिसके चलते उन्होंने तमिल मनीला कांग्रेस की स्थापना की थी.
अन्नामलाई ने बताया, “जी.के. मूपनार दो बार तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. वे एक तमिल नेता के रूप में भारत के Prime Minister बनने के बेहद करीब पहुंचे थे, लेकिन मैं उस राजनीति पर बात नहीं करना चाहता.” उन्होंने कहा कि आज उनकी पार्टी का नेतृत्व बहुत मजबूती से हो रहा है और मूपनार का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहेगा, चाहे वे कहीं भी हों.
उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनावों पर जोर देते हुए कहा कि हर आम नागरिक अब तमिलनाडु में बदलाव की बात कर रहा है. उन्होंने हाल ही में पूर्व Chief Minister एडप्पादी पलानीस्वामी के मंच से दिए गए भाषण का जिक्र किया. उन्होंने भरोसा जताया कि 2026 में एक नई क्रांति आएगी, जो राज्य में बड़े बदलाव लाएगी.
भाजपा नेता ने कहा कि तमिलनाडु के लोग अब पुरानी राजनीति से ऊब चुके हैं और नई दिशा की तलाश में हैं. उन्होंने दावा किया कि एनडीए के नेतृत्व में राज्य में विकास और समृद्धि लाई जा सकती है. अन्नामलाई ने मूपनार की दूरदर्शिता को याद करते हुए कहा कि उनके सपनों को साकार करने का वक्त आ गया है.
पार्टी 2026 चुनावों में गठबंधन के जरिए सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. इस बीच, विपक्षी दलों ने अन्नामलाई के बयानों को सियासी स्टंट करार दिया है. लेकिन, भाजपा समर्थक इसे राज्य के भविष्य के लिए सकारात्मक कदम बता रहे हैं.
–
एसएचके/केआर
You may also like
KCL 2025: सलमान निज़ार ने मचा दिया तहलका, आख़िरी दो ओवरों में जड़े 71 रन, सिर्फ छक्कों से मचाई तबाही; VIDEO
दो बच्चों की विधवा मां चुपके-चुपके कर रही थी बॉयफ्रेंड संग रोमांस, बेटे ने देख लिया तो… हो गया खूनी खेल`
पॉकेट मनी के लालच में शुरू किया था कपड़े उतारना, लगी ऐसी लत बन गई एडल्ट स्टार, आज करोड़ों में खेलती है`
सीएनटी का उल्लंघन कर आदिवासी जमीन खरीदने के मामले में दोषी पूर्व मंत्री एनोस एक्का सहित नौ को सजा
विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार