New Delhi, 24 अक्टूबर . दिल्ली Police स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. Police अधिकारियों ने बताया कि दोनों संदिग्ध आतंकियों का नाम अदनान है. इनमें से एक दिल्ली का रहने वाला है, जबकि दूसरा Madhya Pradesh का रहने वाला है.
Police के मुताबिक, दोनों संदिग्ध आतंकियों को फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जा रही थी और उनका निशाना दिल्ली था. उन्होंने दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आईईडी ब्लास्ट जैसे हमले की योजना बनाई थी.
गिरफ्तारी दिल्ली के सादिक नगर और Bhopal से हुई. फिलहाल, दिल्ली Police स्पेशल सेल की टीम दोनों संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ कर रही है, ताकि उनके मकसद और योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सके.
इससे पहले, सितंबर में भी स्पेशल सेल ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें कई राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार सभी आरोपियों की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच थी और उन्हें दिल्ली, Jharkhand, तेलंगाना और Madhya Pradesh से पकड़ा गया था.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान Jharkhand के बोकारो निवासी अशर दानिश (23), Mumbai के आफताब कुरैशी (25), Maharashtra के मुंब्रा निवासी सूफियान अबुबकर खान (20), तेलंगाना के निजामाबाद निवासी मोहम्मद हुजैफ यमन (20) और Madhya Pradesh के राजगढ़ निवासी कामरान कुरैशी (26) के रूप में हुई थी.
Police के अनुसार, इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड अशर दानिश था, जो खुद को ‘गजवा लीडर’ और ‘सीईओ’ कहता था. वहीं, आफताब कुरैशी का काम आतंकी गतिविधियों के लिए लक्ष्य तय करना था, जबकि हुजैफ यमन हथियार बनाने का काम करता था. इन लोगों ने अपने ग्रुप का नाम ‘प्रोजेक्ट मुस्तफा’ रखा था.
जांच में पता चला कि आरोपी social media के एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर युवाओं को बरगलाते थे. वे खुद को एक एनजीओ की तरह पेश करते थे और धर्म के नाम पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहे थे. Police के अनुसार, यह ग्रुप उन जगहों की तलाश में था, जहां वे जमीन खरीदकर अपनी गतिविधियों का केंद्र बना सकें. वे हथियार बनाने के लिए पैसे भी इकट्ठा कर रहे थे.
–
डीसीएच/
You may also like

गलती अमेरिकी कंपनी की, नौकरी गई भारतीय छात्र की... लड़के ने बताया- कैसे जॉब ऑफर के बावजूद चकनाचूर हो गया सपना

Chhath Puja 2025: छठ पर केवल दिल्ली से खुलने वाली नहीं, बिहार से आने वाली ट्रेनों में भी काफी भीड़, क्यों?

चीन अमेरिका व्यापार वार्ता मलेशिया में शुरू

रामलला के दर्शन और आरती का समय बदल गया, अब अयोध्या में मंदिर जाने से पहले जानिए टाइमिंग

W,W,W,W,W,W,W: Alana King ने World Cup में रचा इतिहास, South Africa के 7 विकेट लेकर तोड़ा 43 साल पुराना महारिकॉर्ड




