New Delhi, 1 अक्टूबर . स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र चोटिल होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर न्यूजीलैंड ने जेम्स नीशम को खेमे में शामिल किया है.
जेम्स नीशम अपने करियर में 84 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 955 रन बनाने के अलावा, 47 विकेट भी हासिल किए.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच Wednesday को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है, जिससे पहले रचिन रविंद्र Tuesday को फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान बाउंड्री होर्डिंग से टकरा गए और उनके चेहरे पर चोट लग गई, जिसके बाद टांके लगाने पड़े.
न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने स्टार ऑलराउंडर के बाहर होने पर निराशा जताते हुए कहा, “हम सभी रचिन के सीरीज से बाहर होने से बेहद निराश हैं. उनके ऊपरी होंठ और नाक के हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें टांके लगवाने पड़े. रचिन को ठीक होने में समय लगेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “निश्चित रूप से रचिन हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. दो हफ्तों में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होनी है. ऐसे में उन्हें घर भेजने का फैसला लिया गया है, ताकि वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध रह सकें.”
न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-4 अक्टूबर के बीच तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी, जिसके बाद 18-23 अक्टूबर के बीच यह टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.
इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान कैच लेने की कोशिश करते समय रचिन रविंद्र के माथे पर चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें त्रिकोणीय सीरीज के बाकी मैचों के साथ-साथ Pakistan के खिलाफ पहले चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से भी बाहर होना पड़ा था.
न्यूजीलैंड की टीम : माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवोन जैकब्स, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी.
–
आरएसजी
You may also like
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ICC रैंकिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा
Women's ODI World Cup: दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज हुई ये बड़ी उपलब्धि, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंची
दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया
VinFast ने भारत में उठाया बड़ा कदम, गाड़ियों की सर्विस के लिए इस कंपनी से करार
हरियाणवी अभिनेता उत्तर कुमार डासना जेल से रिहा, समर्थकों ने किया स्वागत