राजसमंद, 24 मई . राजस्थान के राजसमंद जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए.
यह हादसा कांकरोली थाना क्षेत्र के भावा बस स्टैंड के पास हुआ, जब अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण बस अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे पलट गई.
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घायलों को तुरंत नजदीकी आरके चिकित्सालय ले जाया गया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उदयपुर रेफर किया गया. अन्य घायलों का इलाज आरके चिकित्सालय में चल रहा है.
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
कांकरोली थाना पुलिस के अनुसार, हादसे के समय सुबह के करीब 8:30 बजे थे और सड़क पर यातायात सामान्य था. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और उनकी शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के बाद बस कंपनी और ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज गति से आ रही थी और अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस सड़क किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब स्थिति और चालकों की लापरवाही को हादसे का कारण बताया.
वहीं इससे पहले 16 अप्रैल को राजसमंद जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजेरा गांव के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, इस हादसे में 37 लोग घायल हो गए थे.
—
एकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Benefits of Garlic : खाली पेट लहसुन और पिंपल्स, घरेलू उपाय या सिर्फ एक मिथक
चेहरे पर एक छोटा सा पिंपल भी हो सकता है कैंसर का संकेतहै; इन लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़
Shubman Gill New Test captain Of Team India : शुभमन गिल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान, ऋषभ पंत को बनाया गया वाइस कैप्टन
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की चल संपति कुर्क करने का आदेश
प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश सरकार का संकल्प है हर गरीब को समय से इलाज मिले: मंत्री सारंग