Patna, 28 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मंच से कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर बिहार भाजपा नेता Patna के कोतवाली थाना पहुंचे और एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.
भाजपा मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, भाजपा के पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल, सह मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विन्ध्याचल राय सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन पत्र दिया.
कोतवाली थाना में दिए गए आवेदन में मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा है कि देश के निर्वाचित Prime Minister मोदी पर अपशब्द कहने से मुझ जैसे करोड़ों भारतीयों की भावनाएं आहत हुई हैं. देश के निर्वाचित Prime Minister को सार्वजनिक मंच से अपशब्द बोलना संज्ञेय अपराध है. यह कृत्य महागठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया है.
उन्होंने थाना प्रभारी से आग्रह किया कि उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजकों एवं अपशब्द कहने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए. भाजपा मीडिया प्रभारी ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस तरह से मंच से राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की गई, उसकी भाजपा निंदा करती है.
उन्होंने कहा कि वे प्राथमिकी दर्ज कराने आए थे. लोकतंत्र में पीएम को अपशब्द कहना लोकतंत्र का अपमान है. बिहार की धरती पर ऐसा हुआ है, जिससे बिहार भी कलंकित हुआ है.
मीडिया प्रभारी ने आगे कहा कि महागठबंधन ने इस यात्रा में तमिलनाडु के Chief Minister स्टालिन और तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी को बुलाने का काम किया, जिसने बिहार और बिहारियों को अपमानित करने का काम किया है. बिहार को नीचा दिखाने का काम किया है. जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार को अपमानित करने वालों को साथ घुमाएंगे, तो उनके कार्यकर्ता भी ऐसी हरकत करेंगे ही.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
लक्ष्मी जी के टोटके: शुक्रवार को करें ये खास उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि!
शाह ने कांग्रेस–राजद पर साधा निशाना, कहा- गाली भरी भाषा का इस्तेमाल लोकतंत्र को कलंकित करने वाला
शिवालिकनगर डकैती कांड : सोनीपत सांसद पीड़ित परिवार से मिले
डीआरएम ने चुनार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश
शहबाज शरीफ शासन और सुधारों की चुनौतियों से निपटने में नाकाम: रिपोर्ट