नई दिल्ली, 5 मई . पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति है तो दूसरी ओर देश में सियासत गर्म है. विपक्षी दलों के बयानों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बड़ा हमला बोला है.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव है. पाकिस्तान सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, वहीं कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता सेना को निशाना बनाकर बयानबाजी कर रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस और भारत के नेता कहते हैं कि वे सरकार के साथ हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनके नेता देश के खिलाफ बयान देते हैं और सशस्त्र बलों का मनोबल गिराते हैं. यह वैसा ही है जैसा पाकिस्तान करता है लेकिन अपनी भूमिका से इनकार करता है. पाकिस्तान इस मामले में भारत से कहीं ज्यादा मजबूत है कि वहां कोई भी विपक्षी नेता सेना का मनोबल गिराने वाला बयान नहीं दे रहा लेकिन भारत में ऐसे बयानों की झड़ी लगी हुई है.
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “पाकिस्तान में अगर कोई सत्र या सर्वदलीय बैठक बुलाई जा रही है, तो वहां कोई भी राजनीतिक दल सेना या सरकार के खिलाफ नहीं बोल रहा है, न तो प्रत्यक्ष रूप से, न ही अप्रत्यक्ष रूप से, न ही खुलकर और न ही व्यंग्यात्मक रूप से. लेकिन यहां लगातार इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. इसलिए मैं साफ तौर पर कहता हूं कि देश की जनता को यह समझने की जरूरत है और कांग्रेस पार्टी को अपने किए पर गौर करने की जरूरत है. इन चंद नेताओं को पाकिस्तानी सेना के लिए चीयरलीडर की भूमिका निभाना बंद करना चाहिए.”
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को बताना चाहता हूं कि यह बिल्कुल सच है. जब राफेल आया तो हमारे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस गए और उस पर स्वास्तिक बनाया. शायद उन्हें पता नहीं है कि भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षक नियुक्त हैं. जब सैनिक युद्ध में जाते हैं, तो उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाता है और उनकी परंपराओं के अनुसार अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं. मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि वे यहां क्या मजाक कर रहे हैं? क्या वे सिर्फ इसलिए हिंदू धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं क्योंकि राफेल पर स्वास्तिक बनाया गया था? वहीं पाकिस्तानी सेना कलमा पढ़ने की बात करती है और ये लोग हिंदू धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि भारतीय सेना में कई रेजिमेंट हैं और उनके युद्ध के नारे पूरी तरह से धार्मिक भावनाओं पर आधारित हैं.
उन्होंने आगे कहा कि बिलावल भुट्टो ने कहा था कि अगर पानी रोका गया तो खून की नदियां बहेंगी. मैंने यह पहले भी कहा है और मैं इसे दोहराना चाहता हूं, हमारी सरकार अब बहुत स्पष्ट है कि हमारी तरफ से खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे. अब आप तय करें कि आप खून बहाना चाहते हैं या पानी.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के राफेल वाले बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय राफेल विमान को खिलौना बताकर उसका नींबू मिर्च लगाकर मजाक उड़ा रहे हैं. मैं देश की जनता को बताना चाहता हूं कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी एक दिन पहले ही राफेल ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग की और उड़ान भरी. यह पाकिस्तान और हमारे देश के दुश्मनों को सीधा संदेश था. पाकिस्तान की सेना भारत की सेना को डर की नजर से देखती है और कांग्रेस और इंडी गठबंधन उसे बुरी नजर से देख रही हैं. वास्तव में मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि भारत की सेना को कांग्रेस और इंडी गठबंधन जैसी विपक्षी पार्टियों की बुरी नजर से बचाने की जरूरत है. सेना के विमान को लेकर कटाक्ष महज टिप्पणी नहीं, विश्वासघात है. मैं विनम्रता और दृढ़ता से कहना चाहता हूं कि मुझे कोई ऐसा समय बताइए, जब युद्ध या युद्ध जैसी स्थिति के दौरान विपक्ष में रहते हुए हमारी पार्टी ने कांग्रेस का मजाक उड़ाया हो या उस पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की हो. इससे साफ पता चलता है कि यह चेहरा नहीं, मुखौटा है.
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तान के साथ ये पुरानी दोस्ती कब से चली आ रही है? क्या आप मुशर्रफ के बयानों से सहमत हैं? पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली में कहा था कि बालाकोट में भारत ने जो किया वह भयानक था और भारत इससे भी भयानक कुछ कर सकता है. प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान ने कहा था कि पिछले 73 सालों में किसी भी भारतीय सरकार ने पाकिस्तान को इतना परेशान नहीं किया जितना मोदी सरकार ने किया है. अगर इतना कुछ होने के बाद भी भारत में कोई राजनीतिक दल सबूत मांगता है, तो उन्हें शर्म आनी चाहिए और अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए, क्योंकि जब कोई मंत्री राष्ट्रीय संसद के पटल पर कोई बयान देता है, तो वह सरकार का आधिकारिक रुख होता है.
–
एकेएस
The post first appeared on .
You may also like
BCCI से दो बार मिली सजा, दिग्वेश राठी ने फिर कर दी वही हरकत, VIDEO वायरल
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी..! 〥
Justice Yashwant Verma Cash Recovery Case Investigation Report Submitted To CJI : जस्टिस यशवंत वर्मा को क्लीन चिट या होगी कार्रवाई? कैश बरामदगी मामले में तीन जजों की कमेटी ने सीजेआई को सौंपी जांच रिपोर्ट
पानी पर रार: पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में ऐलान, हरियाणा को नहीं देंगे अतिरिक्त पानी, BBMB पहुंचा हाईकोर्ट..
Bihar Elections :बिहार महागठबंधन में स्पष्ट संकेत: तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार