New Delhi, 3 अगस्त . सोशल मीडिया पर रोजाना भ्रामक दावे किए जाते हैं, जो लोगों को गलतफहमी में डालते हैं. ऐसा ही एक दावा आरबीआई को लेकर वायरल हो रहा है, जिसका पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है.
सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर इन दिनों तेजी से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें आरबीआई के हवाले से दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से 500 रुपए के नोट निकालने से रोकने का निर्देश दिया है. पीबीआई ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक करार दिया है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल दावे की सच्चाई का खुलासा किया. पीआईबी ने इस दावे का खंडन करते हुए इसे पूरी तरह से फर्जी करार दिया. पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, आरबीआई ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है. 500 रुपए के नोट वैध मुद्रा के रूप में पूरी तरह मान्य रहेंगे.
पीआईबी ने स्पष्ट किया कि व्हाट्सएप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि आरबीआई ने बैंकों को सितंबर 2025 तक एटीएम से 500 रुपए के नोट निकालने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है, जो पूरी तरह गलत है.
साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहे मैसेज में आरबीआई के हवाले से यह भी दावा किया गया कि मार्च 2026 तक 75 प्रतिशत एटीएम और उसके बाद 90 प्रतिशत एटीएम केवल 200 रुपए और 100 रुपए के नोट ही वितरित करेंगे. साथ ही, लोगों से 500 रुपए के नोट को जल्द से जल्द खर्च करने की सलाह दी जा रही है.
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में इस दावे को भ्रामक करार दिया. पीआईबी ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें और इसे शेयर करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करें.
–
एफएम/
The post फैक्ट चेक : एटीएम से नहीं निकाल पाएंगे 500 रुपए के नोट! जानें क्या है सच्चाई appeared first on indias news.
You may also like
Stocks to Buy: आज Sarda Energy और Kirloskar Oil समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत
मॉर्निंग की ताजा खबर, 07 अगस्त: ट्रंप ने फोड़ा एक्स्ट्रा टैरिफ बम, पीएम मोदी जाएंगे चीन; आज इंडिया गठबंधन की बैठक ... पढ़ें अपडेट्स
दिल्ली से पुणे जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का टॉइलेट हुआ जाम, 5 घंटे लेट हुआ प्लेन, 5 घंटे फंसे रहे यात्री
उत्तरकाशी त्रासदी: भू-गर्भशास्त्री धराली को 'बारूद का ढेर' बताते आए हैं, लेकिन उनकी चेतावनी की अनदेखी हुई
Delhi Crime News: दिल्ली और गुरुग्राम में 3 घंटे में हुए दो शूटआउट, 'मनी ट्रैप' में फंसाकर बरसाईं गोलियां