Mumbai , 14 अक्टूबर . Actress दीप्ति नवल भले ही आजकल सिल्वर स्क्रीन पर कम नजर आती हों, लेकिन social media के जरिए वह अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं. Tuesday को उन्होंने social media के जरिए पिता के साथ यूरोप ट्रिप की यादें ताजा की.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह पिता संग नजर आ रही हैं. Actress ने इसे कैप्शन दिया, “पापा की एक खास याद -1982 में मैं और पापा यूरोप घूम रहे थे. वो पल आज भी दिल में जिंदा हैं.”
फैंस को दिप्ती का यह पोस्ट काफी पसंद आ रहा है. वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
दीप्ति का जन्म अमृतसर में हुआ, लेकिन उनका परिवार बाद में न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गया. उनके पिता सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क में प्रोफेसर थे. अभिनय के क्षेत्र में उनकी शुरुआत 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ से हुई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. इसके बाद साल 1979 में ‘एक बार फिर’ ने उन्हें दर्शकों के बीच पहचान दिलाई.
दीप्ति को अभिनय के साथ-साथ संगीत का भी शौक रहा. उन्होंने इस जुनून को बरकरार रखा और निर्देशन में भी कदम रखा. उन्होंने मनीषा कोइराला अभिनीत फिल्म ‘दो पैसों की धूप, चार आनों की बारिश’ का निर्देशन किया, जिसे 2009 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था. उनकी कला ने हमेशा दर्शकों का दिल जीता.
दीप्ति की जोड़ी Actor फारूक शेख के साथ खूब जमी. दोनों ने ‘चश्मे बद्दूर’, ‘साथ-साथ’ जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया. फैंस इस जोड़ी को बेहद पसंद करते थे. कहा जाता है कि दीप्ति और फारूक के बीच गहरी दोस्ती थी, जो पर्दे के बाहर भी नजर आती थी. कुछ का मानना है कि दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे, लेकिन दीप्ति ने कभी अपने जज्बात जाहिर नहीं किए.
अभिनय के अलावा दीप्ति नवल पेंटर, पोएट और फोटोग्राफर भी हैं. उनकी पेंटिंग्स और फोटोग्राफी की कई प्रदर्शनियां भी लग चुकी हैं. उन्होंने ‘लम्हा लम्हा’ और ‘द कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड’ जैसी किताबें भी लिखी हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया.
–
एनएस/एएस
You may also like
हरियाणा और केरल में आत्महत्या के मामलों की हो जांच : चंद्रशेखर
यूपी सरकार का मछुआरों की खुशहाली और कल्याण पर जोर
मिरिक में भूस्खलन प्रभावित से मिली मुख्यमंत्री, पीड़ितों से की बात
ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने देखी देश की ताकत, फ्रांस ने भारतीय हथियार खरीदने में दिखाई दिलचस्पी
टीवी के बाद अब यूट्यूब पर धमाल मचाएगी काजल राघवानी की 'बड़की दीदी-2'