सीहोर, 20 सितंबर . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान Saturday को सीहोर जिले में किसानों की समस्याएं सुनने पहुंचे. इस दौरान इछावर जोड़ पर कई किसानों ने सोयाबीन की खराब हो रही फसल की जानकारी दी. Union Minister ने सीहोर के अधिकारियों को फोन लगाकर आदेश दिया कि सोयाबीन की खराब हो रही फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाए और किसानों को फसल बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाए.
उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले में पिछले तीन सप्ताह से जिले के किसान अलग-अलग ग्रामों में लगातार आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि उनको सोयाबीन की खराब हो रही फसल का तत्काल मुआवजा दिया जाए और फसल बीमा का लाभ भी मिले.
बताया गया है कि Saturday को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान Bhopal -इंदौर हाईवे से जब जा रहे थे तब इछावर जोड़ पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान किसानों ने उनको खेतों में खराब हो रही सोयाबीन की फसल की विस्तार से जानकारी दी. किसानों से बात करने के बाद Union Minister ने सीहोर कलेक्टर को फोन लगाया और कहा कि तत्काल सोयाबीन की फसल का सर्वे कराया जाए और किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी तत्काल मिले.
इसके अलावा, Union Minister शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर हरदा पहुंचे, जहां पर किसानों ने खराब हुई सोयाबीन के सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की. Union Minister ने किसानों को आश्वासन दिया कि सेटेलाइट से सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाएगा.
शिवराज सिंह चौहान Saturday को जिले के ग्राम बावड़िया पहुंचे, जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. इस दौरान किसानों ने उनसे मुलाकात कर सोयाबीन व मक्का की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने, पंजीयन शीघ्र शुरू करने तथा बारिश से प्रभावित फसलों का सर्वे कर राहत व बीमा राशि दिलाने की मांग की. वहीं, छीपानेर की महिलाओं ने मंत्री से लाड़ली बहना योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की, जिस पर उन्होंने जांच कर समाधान का आश्वासन दिया.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
सभी राज्यों के सहयोग से 'वन नेशन, वन टैक्स' का सपना हुआ साकार : पीएम मोदी
मैं अभिनेता नहीं, शेफ बनना चाहता था : धनुष
रायसेन में शिवराज सिंह ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के लिए जनप्रतिनिधियों को दिलाई शपथ
'सुजलाम सुफलाम' योजना: कृषि के लिए अब बारिश पर निर्भर नहीं किसान
'ऑपरेशन व्हाइट बॉल' को लेकर जमकर उत्साह, फैंस बोले- यह मैच एकतरफा होगा