Patna, 14 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. इस बीच बिहार की मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर Tuesday को भाजपा में शामिल हो गई हैं. उन्होंने बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली.
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि लोकगायिका मैथिली ठाकुर को पूरी दुनिया सलाम करती है. मिथिला की बेटी ने कम उम्र में पूरी दुनिया में नाम किया है. भाजपा उनका स्वागत करती है.
उन्होंने कहा कि एनडीए की Government नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है. बिहार का वोटर एक बार फिर एनडीए की Government बनाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. एनडीए ने सबसे पहले सीटों की घोषणा कर दी. विपक्ष हताशा और डिप्रेशन में है. विपक्ष अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहा है, पर हकीकत सब जानते हैं. अभी और विपक्ष के नेता एनडीए में शामिल होंगे. आगे-आगे देखिए होता है क्या.
उन्होंने कहा कि विपक्ष का टायर पंक्चर हो गया है और सारी हवा निकल गई है.
से बात करते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा कि मैं Prime Minister Narendra Modi और बिहार में एनडीए से काफी प्रभावित हूं. इसलिए मैंने भाजपा ज्वाइन की है. उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी हमेशा प्रेरणा देते हैं. मुझे Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करके खुशी होगी. इस दौरान उन्होंने छठी मैया का भजन भी गाकर सुनाया.
अगर बिहार चुनाव की बात करें तो राज्य में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं, चुनावी नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को होगी.
चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी Political दलों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं. दूसरी तरफ, Political दलों की तरफ से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, तो सियासी भविष्य की तलाश में नेताओं का एक पाले से दूसरे पाले में जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
–आईएनएस
एमएस/एबीएम
You may also like
आयुष मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ फोरम में पारंपरिक औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को किया मजबूत
Women's World Cup 2025: बारिश की वजह से रद्द हुआ श्रीलंका और न्यूजीलैंड का मुकाबला, भारतीय टीम को मिल गया फायदा
कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में सीबीआई ने मारा छापा, अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी मामले में तीन गिरफ्तार
प्रेमिका की शादी की खबर से टूटा दिल, मां की आंखों के सामने पानी की टंकी से कूदकर खत्म की जिंदगी!
मप्रः कच्चे माल एवं तैयार औषधियों का बैचवार परीक्षण अनिवार्य रूप से करने के निर्देश