नई दिल्ली, 28 अप्रैल . सोना खरीदने के लिए अक्षय तृतीया के पर्व को काफी शुभ माना जाता है. इस साल यह उत्सव 30 अप्रैल को पड़ रहा है. सोने की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर होने के बावजूद जानकार मान रहे है कि इस सीजन पर ज्वेलरी की मांग में 10-15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व होता है और माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में समृद्धि भी बढ़ती है.
कामा ज्वेलरी के एमडी, कॉलिन शाह ने कहा कि सांस्कृतिक महत्व के कारण अक्षय तृतीया के अवसर पर भारतीय उपभोक्ताओं के बीच सोने की खरीदारी चरम पर होती है. इस सीजन में खरीदारों के बीच मजबूत सेंटीमेंट के कारण ज्वेलरी की बिक्री में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
वैश्विक अस्थिरता के कारण सोने की कीमतें लगातार उच्च स्तर पर बनी हुई हैं. सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत 95,420 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 91,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने का रेट 77,290 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
शाह ने आगे कहा कि मौजूदा समय में युवा उपभोक्ता दैनिक उपयोग में आने वाली ज्वेलरी को अधिक पसंद कर रहे हैं और ऐसी ज्वेलरी का ट्रेंड बाजार में बढ़ रहा है.
22 अप्रैल को सोने की कीमत बढ़कर पहली बार 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट के बाद घरेलू स्तर पर भी दाम में कमजोरी देखी गई.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उथल-पुथल के कारण 2025 में सोने की कीमतें 19,258 रुपये या 25 प्रतिशत बढ़ चुकी हैं. एक जनवरी को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 76,162 रुपये थी, जो अब बढ़कर 95,420 रुपये हो गई है.
–
एबीएस/
The post first appeared on .
You may also like
130 देशों से आएंगे दिग्गज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल, WAVES समिट का काउंटडाउन शुरू
पहलगाम हमलाः अब तक 1,000 से अधिक भारतीय लौटे, 800 से ज्यादा पाकिस्तानी वापस गए
पोप के अंतिम संस्कार में ट्रंप के अनुचित व्यवहार की व्यापक आलोचना हुई, अमेरिकियों ने ट्रंप को मूर्ख कहा
जागरण के लिए गया था परिवार, पीछे से बेटा… अचानक वापस आए पिता ने जैसे खोला दरवाजा, नजारा देख उड़े होश ⤙
VIDEO: खैबर पख्तूनख्वा में भीषण विस्फोट में 7 की मौत, पाकिस्तानी सेना ने तीन दिन में 71 आतंकियों को किया ढेर