Lucknow, 8 अक्टूबर . Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Wednesday को बाद में हेलीकॉप्टर से रामपुर पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में उतरा. यहां पर आजम खां ने उन्हें रिसीव किया. इसके बाद दोनों नेता उनके घर के लिए रवाना हो गए. दोनों के बीच उनके घर पर मुलाकात हो रही है. यहां पहले से ही भारी Police बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात थे.
अखिलेश यादव यहां सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से मुलाकात कर रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत होने की संभावना है. आजम के जेल से छूटने के बाद उनकी यह पहली मुलाकात है.
ज्ञात हो कि एक दिन पहले आजम खां ने कहा था कि वे सिर्फ अखिलेश यादव से ही मिलेंगे. सपा मुखिया अखिलेश के पहुंचते ही विश्वविद्यालय परिसर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई. Police ने मीडिया कर्मियों को आजम खां के आवास के बाहर ही रोक दिया. जैसे ही अखिलेश यादव का काफिला जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचा, सपा कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिला. कार्यकर्ताओं की भीड़ लगातार नारेबाजी करती रही.
जिले के सपा अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता पहले से ही यूनिवर्सिटी कैंपस में मौजूद थे. पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव के दौरे को लेकर प्रशासन Tuesday से ही सतर्क था. जौहर विश्वविद्यालय और आजम खां के आवास के आस-पास कई थानों की Police तैनात की गई है.
Political विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात सपा के मुस्लिम वोट बैंक को एकजुट रखने की रणनीति का हिस्सा है. रामपुर, मुरादाबाद, और अमरोहा जैसे पश्चिमी यूपी के इलाकों में आजम खान की मजबूत पकड़ रही है. आजम खान Samajwadi Party के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं और दिवंगत मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी नेताओं में गिने जाते थे.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की यह मुलाकात न केवल पुराने रिश्तों को फिर से मजबूत करने के साथ पार्टी में एकता का संदेश देने का भी प्रयास है. अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात को 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
–
विकेटी/एसके
You may also like
Crime : मालकिन घर में काम करने वाली नाबालिग को चाय पिलाकर करती थी बेहोश, बेटा और उसके दोस्त करते थे दुष्कर्म; 7 महीने बाद...
Karwa Chauth 2025 : आ गया वो शुभ दिन ,जानें आपके शहर में चांद कब देगा दर्शन, कहां करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार
Realme Reportedly Reschedules GT 8 Pro Global Launch to Avoid Clash with OnePlus 15
Join Indian Army: इंडियन आर्मी में बिना परीक्षा सीधे बनेंगे लेफ्टिनेंट, निकले स्पेशल एंट्री के फॉर्म, जानें सैलरी
Video: एक लाख का फोन, 30 हजार की साड़ी... 300 रुपये नहीं दिए तो टैक्सीवाले ने महिला को दिखाई 'औकात'