Bhopal ,19 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जेन-जी वाले social media पोस्ट पर भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने कड़ा प्रहार किया है. नेता प्रतिपक्ष के पोस्ट को भाजपा नेता ने सत्ता की भूख में अराजकता फैलाने की कोशिश करार दिया है.
बता दें कि राहुल गांधी ने Thursday को एक्स पोस्ट में जेन-जी यानी युवा पीढ़ी को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के युवा, देश के छात्र, और देश की जेन-जी संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे, और वोट चोरी को रोकेंगे. मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं. जय हिंद.
Bhopal में से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेता और सोनिया गांधी मिलकर राहुल गांधी को समझाएं.
राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वे सत्ता की लालसा में किस हद तक जा सकते हैं, इस पोस्ट से नजर आता है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी आतंकवाद की भाषा बोलते हैं, कभी कम्युनिस्ट की, कभी मार्क्सवाद की. यह शहीदों के सपनों के देश को जलाना चाहते हैं. सत्ता की लालसा में यह शांति से चलने वाले देश में अलगाववाद और आग लगाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने पोस्ट के लिए शर्म आनी चाहिए. उन्हें अपने पूर्वजों को याद करना चाहिए.
भाजपा नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी से राहुल को नियंत्रित करने की अपील करते हुए कहा कि सोनिया गांधी को अपने पुत्र को संभालना चाहिए. उन्हें हिंदुस्तान के बारे में नेता प्रतिपक्ष को बताना चाहिए. उन्हें अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेनी चाहिए. लेकिन, राहुल गांधी तो महात्मा गांधी के सपनों में आग लगाना चाहते हैं. वे लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़ा करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि क्या नेहरू और इंदिरा गांधी ने इसी लोकतंत्र की उम्मीद की थी कि लोग मारेंगे, काटेंगे और सत्ता हासिल करेंगे?
न्यायपालिका से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की गतिविधियों पर नजर रखी जाए और उन्हें नोटिस जारी कर पूछा जाए कि उनकी इस मानसिकता के पीछे कौन सा देश खड़ा है, क्योंकि जिस तरह की मानसिकता राहुल गांधी की है, वह देश के लिए ठीक नहीं है.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
इधर नीतीश कुमार और अमित शाह मिले उधर NDA में सेट हो गया सीटों का फॉर्मूला? देखें आंकड़े!
Petrol Diesel Price: 20 सितंबर को देश के महानगरों और राजस्थान में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
IND vs OMA: सूर्या ने क्यों बोला मैं तो Rohit Sharma बन गया, दिमाग का उडा फ्यूज भूल गए अपने ही खिलाड़ियों के नाम, देखें VIDEO
High Paying Jobs: करोड़ों की कमाई वाली 10 नौकरियां, भविष्य में होगी भारी मांग
'मोदी युग' के बाद किसका राज? जानिए कौन नेता है सबसे मजबूत दावेदार ज्योतिष के अनुसार…!