लखनऊ, 27 मई . उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ में प्रति जोड़ा खर्च को 51,000 रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय चौधरी ने मंगलवार को इसे महिलाओं के लिए अच्छा समाचार बताया.
भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार की एक विशेष योजना है, जिसमें गरीब और निर्धन वर्ग की बेटियों के विवाह के लिए सामूहिक समारोह आयोजित किया जाता है. अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी धनराशि दोगुनी की है, जिसके कारण उन्हें दी जाने वाली सामग्री में भी बढ़ोत्तरी हुई है. निश्चित रूप से सिंधौरा, जिसमें सिंदूर रखा जाता है, वह भी इस बढ़ी हुई सामग्री में शामिल है, ऐसे में महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छा समाचार है.”
इस योजना को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में देखे जाने पर उन्होंने कहा, “यह एक कल्याणकारी योजना है, लेकिन निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश की सरकार ने बढ़ी हुई धनराशि के माध्यम से जोड़ों को दी जाने वाली सामग्रियों को बढ़ाया है, जिसमें सिंदूर का पात्र भी शामिल है. इसे तत्कालीन आधार पर देखा जा सकता है, लेकिन इसे बड़े परिपेक्ष में देखा जाना चाहिए.”
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने सामूहिक विवाह योजना में प्रति जोड़ा खर्च 51,000 रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है और बढ़ी हुई धनराशि के साथ मंगलवार को पहला आयोजन हुआ. सीएम योगी ने मंगलवार को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के परिसर में 1,200 जोड़ों के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित किया.
सीएम योगी ने कहा कि वास्तविक सरकार वही है जो जनता के घर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान निकाल सके. ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का ही एक अभियान है. यह कार्यक्रम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की अगली कड़ी है. यह बाल विवाह, बहुविवाह और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक रूढ़ियों पर भी प्रहार है.
–
एससीएच/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
बिहार में ट्रिपल मर्डर: प्रेमिका से पत्नी बनी दुर्गा झा की कहानी
शादी में नहीं मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी
मुंह के छालों से राहत पाने के घरेलू उपाय
Satta Matka King Result: आज के लकी नंबर्स और विजेताओं की जानकारी
ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी स्वास्थ्य टिप्स