राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को बहाल करने से जुड़ा मामला फिलहाल टल गया है। शुक्रवार (29 अगस्त) को इस मामले पर बहस होनी थी, लेकिन निर्धारित समय पर सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। पहले यह सुनवाई जस्टिस समीर जैन के पास सूचीबद्ध थी। उनकी अनुपस्थिति के चलते मामला जस्टिस अनूप कुमार ढांड के समक्ष आया। उन्होंने अगली तारीख 3 सितंबर तय कर दी।
सरकार ने रोक के लिए गिनाई वजहें
इस याचिका की पैरवी छात्र जय राव की ओर से वकील शांतनु पारीक कर रहे हैं। दूसरी तरफ, राज्य सरकार ने अपने लिखित जवाब में चुनाव रोकने के औचित्य को लेकर दलीलें दीं। सरकार ने कहा कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों और नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए इस समय चुनाव करवाना संभव नहीं है।
याचिकाकर्ता की आपत्ति: "2022 में चुनाव हुए तो अब क्यों नहीं?"
याचिकाकर्ता की ओर से दलील दी गई कि नई शिक्षा नीति वर्ष 2020 से लागू है। इसके बावजूद 2022 में छात्रसंघ चुनाव आयोजित किए गए थे। ऐसे में इस बार रोक लगाने का तर्क अनुचित है। साथ ही सरकार ने यह भी कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत 90 दिन की कक्षाएं पूरी होनी चाहिएं। इस पर याचिकाकर्ता का कहना है कि अगर सत्र पीछे चला गया है, तो उसकी जिम्मेदारी छात्रों पर नहीं, बल्कि प्रशासनिक ढिलाई पर है।
राज्य सरकार को देनी होंगी 10 आपत्तियों पर सफाई
याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट में रिजॉइंडर भी दाखिल किया गया है, जिसमें सरकार के जवाबों पर कुल 10 बिंदुओं में आपत्तियां दर्ज की गई हैं। अब अदालत ने जब नई तारीख दी है, तो सरकार को इन सभी आपत्तियों पर लिखित जवाब प्रस्तुत करना होगा।
You may also like
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव`
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश`
नाबालिग बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर`
कंप्यूटर जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video`
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन`