अमेरिका में जारी हुए महंगाई के ताज़ा आंकड़े, डॉलर इंडेक्स में गिरावट और सितंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं ने गुरुवार को सोने और चांदी के भाव को रफ्तार दे दी। मुंबई में 22 कैरेट सोना अब 92,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि 24 कैरेट सोना 1,01,340 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 1,14,900 रुपये प्रति किलो पर स्थिर है।
MCXपर भी चढ़े भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में गुरुवार को सोना और चांदी दोनों में बढ़त देखी गई। 5 अगस्त 2025 को डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 0.03% बढ़कर 1,00,219 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि 5 सितंबर 2025 की डिलीवरी वाली चांदी वायदा 0.17% की छलांग लगाकर 1,15,220 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड हो रही है।
प्रमुख शहरों में सोने की कीमत
देश के बड़े शहरों—मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता—में 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,340 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इन शहरों में 22 कैरेट सोना 92,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। अहमदाबाद और पटना में 24 कैरेट सोना 1,01,390 रुपये और 22 कैरेट सोना 92,940 रुपये में बिक रहा है। जयपुर में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 1,01,490 रुपये और 22 कैरेट का भाव 93,040 रुपये दर्ज किया गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
वैश्विक स्तर पर भी सोना गुरुवार को लगातार तीसरे सत्र में मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है। कीमतों में यह तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की अटकलों और डॉलर की कमजोरी से जुड़ी है। मुद्रास्फीति के नरम पड़ने से डॉलर पर दबाव बढ़ा है, जिससे सोना अन्य करेंसी धारकों के लिए महंगा हो गया है।
0156 GMT तक हाजिर सोना 0.4% की बढ़त के साथ 3,367.53 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 3,416.70 डॉलर पर पहुंचा। डॉलर इस समय कई हफ्तों के निचले स्तर पर बना हुआ है, जिससे कीमती धातुओं की मांग में तेजी आई है।
अमेरिका के 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड भी एक हफ्ते के निचले स्तर पर हैं। अमेरिका में ट्रंप सरकार के बढ़ते टैरिफ उपायों ने फेड द्वारा अगले महीने ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को और पुख्ता किया है। अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट के अनुसार, ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की संभावना मजबूत होती दिख रही है।
You may also like
ना कोई डिग्री ना कोई स्किल फिर भी कंपनीˈ हर युवक-युवती को देती थी 10 लाख रुपये! वजह जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश
क्या पाकिस्तान ने ट्रंप को साध लिया है, जानिए वहां के एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं?
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों के होश, चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
भारत-ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज की तैयारी, 15 सदस्यीय टीम में रोहित और विराट शामिल
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिक चालानˈ आप भी जान लें इसकी सच्चाई