भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप 2025 के क्रिकेट मैच को लेकर महाराष्ट्र में सियासी उठापटक तेज हो गई है। उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी इस मैच के खिलाफ आंदोलन करेगी।
संजय राउत का बयान
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने गुरुवार (11 सितंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पहलगाम हमले में 26 मां-बहनों का सिंदूर मिटा, उनका गुस्सा अभी थमा नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर, जो पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ शुरू किया गया था, अभी समाप्त नहीं हुआ। बावजूद इसके अबू धाबी में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। 14 सितंबर को बीजेपी मंत्रियों के बच्चे इसे देखने जाएंगे। यह सीधे तौर पर देशद्रोह के बराबर है।"
आंदोलन का ऐलान
राउत ने आगे कहा, "इसके विरोध में शिवसेना (यूबीटी) महिला आघाड़ी रविवार को 'सिंदूर रक्षा' आंदोलन आयोजित करेगी। महाराष्ट्र की हजारों महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी को घर-घर से सिंदूर भेजेंगी। सिंदूर के सम्मान में शिवसेना मैदान में उतर रही है।" इसके साथ ही राउत ने पहलगाम हमले की भयावह तस्वीरें भी साझा कीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में शामिल सभी आतंकियों को 28 जुलाई को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। इसके तुरंत बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान और पीओके में 100 से अधिक आतंकियों को एयर स्ट्राइक में मार गिराया।
राजनीतिक और सामाजिक विरोध
विपक्षी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करना शुरू कर दिया था। 14 सितंबर को दुबई में होने वाले इस मुकाबले को लेकर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर बहस तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) का आंदोलन इसे सीधे देशभक्ति और राष्ट्रीय सम्मान से जोड़ता दिख रहा है।
You may also like
IN-W vs AU-W 1st ODI: मुल्लांपुर में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
SAIL में 122 पदों के लिए नई भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू
बिहार STET 2025 आवेदन प्रक्रिया अस्थायी रूप से स्थगित
Homebound Movie: जान्हवी-ईशान स्टारर फिल्म 26 सितंबर को Worldwide Screen पर
जीएसटी सुधार वस्तुओं को किफायती बनाएंगे और युवाओं को हेल्थी लाइफस्टाइल के लिए प्रोत्साहित करेंगे : केंद्र