लाइव हिंदी खबर :- ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार और पूर्व नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सचिव अली शमखानी की बेटी फातिमा की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में फातिमा स्लीवलेस व्हाइट वेडिंग गाउन में दिखाई दे रही हैं और समारोह में म्यूजिक बज रहा है, जबकि कई महिलाएं बिना हिजाब के नजर आ रही हैं। वीडियो में शमखानी अपनी बेटी को स्टेज तक ले जाते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली। एक कार्यकर्ता अली ओमिदवारी ने लिखा कि उनकी दुल्हन महल में है, हमारी दुल्हन जमीन के नीचे दफन है। इस वायरल वीडियो ने ईरान में हिजाब कानूनों के पालन और आर्थिक असमानता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ईरानी जनता तीन वजहों से नाराज है:-
अली शमखानी ईरान के सबसे शक्तिशाली अधिकारियों में हैं और खामेनेई के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने 2013 से 2023 तक सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की सेवा की और रक्षा मंत्री और रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के नौसेना कमांडर भी रहे। अमेरिका ने 2020 में उन पर प्रतिबंध लगाए थे।
ईरानी अखबारों और पूर्व सैनिकों ने शमखानी से इस्तीफा और सार्वजनिक माफी की मांग की है। विशेषज्ञ इसे पाखंड की सबसे बड़ी मिसाल बता रहे हैं। यह विवाद उस समय सामने आया है जब ईरान में हिजाब नियमों के उल्लंघन पर 80 हजार नैतिकता पुलिस तैनात करने की योजना बनाई जा रही है।
You may also like

VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई टीम में मच गई दहशत, टीम होटल में डिनर के दौरान दिखा चूहा

आंकड़ों के आईने में दिख रही BJP- JDU सरकार की नाकामी! जानिए बिहार दूसरे राज्यों से पीछे क्यों है

पथरी बनाकर शरीर का नाश कर देती हैं ये 5 चीजें` जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान

रांची के बुंडू में आर्म्स सप्लाई करने पहुंचा अपराधी गिरफ्तार, तीन लोडेड पिस्टल और दो मैगजीन बरामद

अखिलेश-आजम दीया-मोमबत्ती करते रह गए... दीपोत्सव पर रामनगरी में 5 करोड़ का कारोबार, उमड़े श्रद्धालु





