आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है। फिल्म ने पहले ही दिन 25.11 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसकी जानकारी खुद निर्माता मैडॉक फिल्म्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी।
फिल्म 21 अक्टूबर (मंगलवार) को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह ‘मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स’ (MHC Universe) की पांचवीं कड़ी है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्टर में लिखा गया,"सिनेमाघरों में ‘थामा’ का धमाल! यही असली रोमांच है।" इस पोस्टर में पहले दिन की कमाई का आंकड़ा भी साझा किया गया।
फिल्म की कहानी क्या है?
कहानी घूमती है पत्रकार आलोक गोयल (आयुष्मान खुराना) के इर्द-गिर्द, जिसकी जिंदगी एक पहाड़ी ट्रेकिंग के दौरान पूरी तरह बदल जाती है। वहां उसकी मुलाकात होती है रहस्यमयी महिला ताड़का (रश्मिका मंदाना) से, जो उसे मौत से बचाती है। लेकिन इसके बाद आलोक खुद एक अलौकिक प्राणी बेताल में बदलने लगता है। उसे मुकाबला करना होता है एक पुराने, शक्तिशाली और खतरनाक पिशाच यक्षासन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से, जो सौ सालों से बंदिशों में है और अब दुनिया पर राज करना चाहता है। फिल्म में परेश रावल और गीता अग्रवाल शर्मा आलोक के माता-पिता की भूमिका में नजर आते हैं।
निर्देशन और निर्माण
इस फिल्म का निर्देशन किया है आदित्य सरपोतदार ने, जो इससे पहले ‘मुंज्या’ जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं। कहानी लिखी है निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फलारा ने। निर्माण किया है दिनेश विजान और अमर कौशिक की टीम ने, जो मैडॉक फिल्म्स के पीछे हैं।
MHC यूनिवर्स की अगली फिल्में
'थामा' से पहले इस यूनिवर्स में ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ रिलीज हो चुकी हैं। आने वाले समय में इस फ्रेंचाइजी में शामिल होंगी: शक्ति शालिनी, भेड़िया 2, चामुंडा, स्त्री 3, महामुंज्या, पहला महायुद्ध, दूसरा महायुद्ध
इन सभी फिल्मों के ज़रिए मैडॉक फिल्म्स एक नए किस्म का सिनेमाई ब्रह्मांड खड़ा कर रहा है जिसमें डर, हंसी और रहस्य का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
You may also like

जैकी श्रॉफ ने मन्ना डे और जीवन को किया याद, हिंदी सिनेमा में छोड़ी अमिट छाप

अभिमन्यु मिथुन बर्थडे: एक ओवर में 5 विकेट लेने वाला इकलौता भारतीय गेंदबाज

Female Doctor Commits Suicide In Maharashtra : महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर ने हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर कर ली आत्महत्या, सब इंस्पेक्टर पर लगाया रेप का आरोप

बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार : अरुण भारती

टाइटन कंपनी के शेयर ने तोड दी हदें, स्टॉक का प्राइस 115 रुपए और गिर सकता है? देखिये निफ्टी 50 के इस स्टॉक को कैसे ट्रेड करें




