हाल के महीनों में सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपने काफी सारे प्रोडक्ट अपग्रेड किए और कुछ के नए वेरिएंट भी पेश किए। अब इसी कोशिश में कंपनी ने अपने टॉप सेलिंग स्कूटर एक्सेस को बड़े अपडेट्स के साथ सुजुकी एक्सेस राइड कनेक्ट टीएफटी एडिशन के रूप में पेश किया है। कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों और राइडर्स की पसंद को देखते हुए नए एक्सेस राइड कनेक्ट टीएफटी एडिशन में काफी सारी खूबियां दी हैं। आइए, आपको इस स्कूटर की कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं। कीमतसुजुकी के नए Access Ride Connect TFT Edition की एक्स शोरूम दिल्ली प्राइस 1,01,900 रुपये रखी गई है। यह स्कूटर देशभर के सभी सुजुकी डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। वहीं, सुजुकी एक्सेस के बाकी वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 83,800 रुपये से शुरू होकर 95,100 रुपये तक जाती है। कलर ऑप्शनसुजुकी एक्सेस 125 राइड कनेक्ट टीएफटी एडिशन में एक नया कलर ऑप्शन मिलता है, जो कि पर्ल मैट एक्वा सिल्वर (Pearl Mat Aqua Silver) है। यह स्कूटर को एक फ्रेश और प्रीमियम अपील देता है। बाद बाकी इसमें मेटालिक मैट ब्लैक, मेटालिक मैट सिल्वर ब्लू, पर्ल ग्रेस वाइट और सॉलिड आइस ग्रीन जैसे कलर विकल्प भी मिलते हैं, जो देखने में आकर्षक हैं।
नए फीचर्ससुजुकी एक्सेस राइड कनेक्ट टीएफटी एडिशन की खूबियों की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ से लैस 4.2 इंच का कलर टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इस नए डिस्प्ले में तेज रिफ्रेश रेट, हाई कंट्रास्ट रेश्यो और ज्यादा सटीक कलर एक्यूरेशन मिलता है, जिससे यह दिन हो या रात, हर परिस्थिति में बेहतर विजिबिलिटी देता है। जल्द आ रहा है सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिककुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सुजुकी एक्सेस पहले से ही अपने भरोसेमंद परफॉर्मेंस, फ्यूल एफिशिएंसी और कंफर्टेबल राइड के लिए पॉपुलर है और अब इसमें कलर टीएफटी डिस्प्ले और नया कलर टेक-सेवी युवाओं के लिए और भी आकर्षक स्कूटर विकल्प बना देता है। सुजुकी एक्सेस भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर के बाद तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। लोग जापानी टेक्नॉलजी और परफॉर्मेंस के साथ ही अच्छी माइलेज की वजह से सुजुकी एक्सेस स्कूटर खरीदते हैं। सुजुकी एक्सेस का इलेक्ट्रिक मॉडल e-Access भी जल्द लॉन्च होने जा रहा है।
You may also like
Video viral: महिला डांसर के साथ नेताजी ने की अश्लील हरकतें, वीडियो देखकर आपको भी आ जाएगी शर्म
US Economy : मूडीज ने घाटे और कर्ज़ के दबाव में क्रेडिट रेटिंग AA1 की
सशस्त्र बलों के सम्मान में हल्द्वानी में निकली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा
'पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने लाना जरूरी', ऑल पार्टी डेलीगेशन पर बोले हुसैन दलवई
उत्तर प्रदेश : बरेली में महिला का शव खेत में मिलने से सनसनी