हीरो स्प्लेंडर कम्यूटर बाइक ने होंडा कंपनी की एक्टिवा और शाइन के साथ ही टीवीएस कंपनी की जुपिटर, अपाचे, एक्सएल और बजाज की पल्सर, प्लैटिना और सुजुकी की एक्सेस जैसे दोपहिया वाहनों को अच्छी-खासी मार्जिन से पीछे छोड़ा। आइए, आपको बीते 12 महीनों की टॉप 10 मोटरसाइकल और स्कूटर्स की सेल्स रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
हीरो स्प्लेंडर

बीते वित्त वर्ष 2025 के 12 महीनों में हीरो स्प्लेंडर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इस कम्यूटर बाइक को कुल 34,98,449 ग्राहक मिले, जो कि सालाना तौर पर 6.23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। हीरो स्प्लेंडर का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 26 फीसदी रहा।
होंडा एक्टिवा

होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और बीते वित्त वर्ष 2025 में इसकी कुल 25,20,520 यूनिट बिकी, कि सालाना तौर पर 11.80 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। एक्टिवा का पिछले साल दोपहिया वाहन सेगमेंट में मार्केट शेयर करीब 19 फीसदी रहा।
होंडा शाइन

होंडा शाइन मोटरसाइकल की बीते वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 18,91,399 यूनिट बिकी और यह संख्या 27.54 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। होंडा शाइन का इस अवधि में मार्केट शेयर 27 फीसदी रहा।
बजाज पल्सर

बजाज पल्सर बीते साल चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल रही, जिसे 13,25,816 ग्राहकों ने खरीदा और यह संख्या 6 फीसदी की सालाना कमी दिखाती है। पल्सर का बीते वित्त वर्ष मार्केट शेयर करीब 10 फीसदी रहा।
टीवीएस जुपिटर

टीवीएस जुपिटर स्कूटर की भी बीते वित्त वर्ष में बंपर बिक्री हुई। अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के 12 महीनों में इस स्कूटर की कुल 11,07,285 यूनिट बिकी और यह संख्या 31 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दिखाती है।
हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो एचएफ डीलक्स एक कम्यूटर बाइक है और इसकी बीते वित्त वर्ष 2025 के 12 महीनों में कुल 9,71,119 यूनिट बिकी है। एचएफ डीलक्स की बिक्री में सालाना तौर पर 6 फीसदी की गिरावट आई है।
सुजुकी एक्सेस

सुजुकी एक्सेस स्कूटर की बीते एक साल में 7,27,458 यूनिट बिकी है और यह संख्या सालाना तौर पर करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाती है।
टीवीएस एक्सएल

टीवीएस मोटर कंपनी के पॉपुलर मोपेड एक्सएल 100 की बीते वर्ष के 12 महीनों में कुल 5,01,813 यूनिट बिकी है और यह संख्या सालाना तौर पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाती है।
टीवीएस अपाचे
टीवीएस मोटर कंपनी की पॉपुलर मोटरसाइकल अपाचे की भी बीते वित्त वर्ष में बंपर बिक्री हुई। अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के दौरान इसे 4,46,218 ग्राहकों ने खरीदा और यह संख्या सालाना तौर पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।
बजाज प्लैटिना

बजाज प्लैटिना एक कम्यूटर बाइक है, जो अपनी किफायती कीमत और धांसू माइलेज के लिए जानी जाती है। प्लैटिना की बीते वित्त वर्ष के 12 महीनों में 4,38,740 यूनिट बिकी। हालांकि, यह संख्या करीब 13 फीसदी की सालाना कमी दिखाती है।
You may also like
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ⤙
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? ⤙
इंदौर में सास के अत्याचार: बहू पर चरित्र पर सवाल उठाने का मामला
माघ पूर्णिमा 2025: तिथि, समय, शुभ मुहूर्त और महत्व
महाराष्ट्र में सेना की हथियार फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 8 लोगों की मौत