Yamaha Aerox-Ec Launch Price Features: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में परफॉर्मेंस फोकस्ड प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इंडिया यामाहा मोटर (IYM) ने भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कैटिगरी में एंट्री मारते हुए पहले बॉल पर ही सिक्सर जड़ दिया है। जी हां, यामाहा ने अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर एरॉक्स को इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश कर दिया है, जो कि एरॉक्स-ई है। यह स्कूटर यामाहा की मैक्सी-स्पोर्ट्स सीरीज का पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है, जो पहले से सफल रहे Aerox 155 की खूबियों को इलेक्ट्रिक पावर के साथ पेश करता है।
पावर-परफॉर्मेंस और रेंजयामाहा ने AEROX-E को 9.4 kW पावर वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया है और यह 48 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें दो डिटैचेबल बैटरी लगी हैं, जो कि 3kWh की हैं और इन्हें घर पर भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है। एरॉक्स-ई की सर्टिफाइड रेंज 106 किलोमीटर प्रति चार्ज की है, जो कि रोजमर्रा की सिटी राइडिंग के लिए काफी है। इस मैक्सी स्पोर्ट्स स्कूटर में इको, स्टैंडर्ड और पावर जैसे 3 राइडिंग मोड मिलते हैं, जो कि बेहतर कंट्रोल और कन्वीनियंस सुनिश्चित करते हैं। इसमें एक बूस्ट फंक्शन भी है, जो तेज पिकअप और मजबूत स्टार्ट के लिए अतिरिक्त पावर देता है।
देखने में जबरदस्तयामाहा एरॉक्स-ई के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह अपने मैक्सी-स्पोर्ट्स अंदाज को बरकरार रखता है। इसका दमदार बॉडी स्टांस और सिग्नेचर X डिजाइन यामाहा की ‘हार्ट-शेकिंग स्पीडस्टर’ डिजाइन फिलॉसफी को दिखाता है। एरॉक्स-ई में ट्विन क्लास-डी एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फ्लैशर्स और 3D-इफेक्ट वाली एलईडी टेललाइट हैं, जो इसे प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देती हैं।
खूबियां भरपूरखूबियों की बात करें तो इसमें एक बड़ी कलर टीएफटी स्क्रीन दी गई है, जिसमें राइडर को काफी सारी जानकारियां मिलती हैं। इसमें टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन की सुविधा भी है और Y-कनेक्ट मोबाइल ऐप की मदद से स्कूटर स्मार्टफोन से जुड़ जाता है। इसमें राइडर मेंटेनेंस रिमाइंडर, नोटिफिकेशंस और लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसी जानकारी भी देखी जा सकती है।
चलाने में मजेदारआपको बता दें कि AEROX-E की राइडिंग पोजीशन और एर्गोनॉमिक्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सिटी ट्रैफिक से लेकर हाइवे तक, हर जगह आरामदायक और मजेदार राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। पार्किंग और तंग जगहों पर आसानी से निकलने के लिए इसमें रिवर्स मोड भी है। एरॉक्स इलेक्ट्रिक में स्मार्ट-की सिस्टम और सुविधाजनक बाहरी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि एरॉक्स-ई स्कूटर यामाहा की डिजाइन फिलॉसफी, हाई परफॉर्मेंस और अडवांस्ड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का एक बेहतरीन कॉम्बो है और यह प्रीमियम ईवी कैटिगरी में नए स्टैंडर्ड बनाने के लिए तैयार है।
पावर-परफॉर्मेंस और रेंजयामाहा ने AEROX-E को 9.4 kW पावर वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया है और यह 48 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें दो डिटैचेबल बैटरी लगी हैं, जो कि 3kWh की हैं और इन्हें घर पर भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है। एरॉक्स-ई की सर्टिफाइड रेंज 106 किलोमीटर प्रति चार्ज की है, जो कि रोजमर्रा की सिटी राइडिंग के लिए काफी है। इस मैक्सी स्पोर्ट्स स्कूटर में इको, स्टैंडर्ड और पावर जैसे 3 राइडिंग मोड मिलते हैं, जो कि बेहतर कंट्रोल और कन्वीनियंस सुनिश्चित करते हैं। इसमें एक बूस्ट फंक्शन भी है, जो तेज पिकअप और मजबूत स्टार्ट के लिए अतिरिक्त पावर देता है।
देखने में जबरदस्तयामाहा एरॉक्स-ई के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह अपने मैक्सी-स्पोर्ट्स अंदाज को बरकरार रखता है। इसका दमदार बॉडी स्टांस और सिग्नेचर X डिजाइन यामाहा की ‘हार्ट-शेकिंग स्पीडस्टर’ डिजाइन फिलॉसफी को दिखाता है। एरॉक्स-ई में ट्विन क्लास-डी एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी फ्लैशर्स और 3D-इफेक्ट वाली एलईडी टेललाइट हैं, जो इसे प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देती हैं।
खूबियां भरपूरखूबियों की बात करें तो इसमें एक बड़ी कलर टीएफटी स्क्रीन दी गई है, जिसमें राइडर को काफी सारी जानकारियां मिलती हैं। इसमें टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन की सुविधा भी है और Y-कनेक्ट मोबाइल ऐप की मदद से स्कूटर स्मार्टफोन से जुड़ जाता है। इसमें राइडर मेंटेनेंस रिमाइंडर, नोटिफिकेशंस और लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसी जानकारी भी देखी जा सकती है।
चलाने में मजेदारआपको बता दें कि AEROX-E की राइडिंग पोजीशन और एर्गोनॉमिक्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सिटी ट्रैफिक से लेकर हाइवे तक, हर जगह आरामदायक और मजेदार राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। पार्किंग और तंग जगहों पर आसानी से निकलने के लिए इसमें रिवर्स मोड भी है। एरॉक्स इलेक्ट्रिक में स्मार्ट-की सिस्टम और सुविधाजनक बाहरी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि एरॉक्स-ई स्कूटर यामाहा की डिजाइन फिलॉसफी, हाई परफॉर्मेंस और अडवांस्ड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का एक बेहतरीन कॉम्बो है और यह प्रीमियम ईवी कैटिगरी में नए स्टैंडर्ड बनाने के लिए तैयार है।
You may also like

शर्लिन चोपड़ा का इमोशनल खुलासा: 'हैवी ब्रेस्ट से दर्द, अब शुरू करूंगी नई जिंदगी!'

महमूदुल हसन जॉय का शतक, आयरलैंड के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर बांग्लादेश

आर्यन खान के बर्थडे पर राघव जुयाल ने दिखाया अनदेखा वीडियो, शाहरुख खान के बेटे को 'परवेज' ने कहा- तुम नंबर 1 हो

RRB ग्रुप D परीक्षा में 10वीं पास उम्मीदवारों को मिली भागीदारी की अनुमति

शी चिनफिंग ने कैथरीन कोनोली को आयरलैंड की राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी




