Kiara Advani And Kriti Sanon Buys Toyota Vellfire: फिल्म स्टार्स को लग्जरी कारों का बड़ा शौक होता है और इसकी सबसे बड़ी वजह है कि वे कार के अंदर ऐसा कंफर्ट ढूंढते है, जैसा कि उन्हें घर या 5 स्टार होटल में मिलता है। ऐसे में कार कंपनियों ने भी एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें पेश की हैं और इनमें से एक है टोयोटा वेलफायर। जी हां, हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी एक्ट्रेस वाइफ कियारा आडवाणी को टोयोटा वेलफायर गिफ्ट की है। वहीं, एक्ट्रेस कृति सैनन ने भी अपने लिए नई टोयोटा वेलफायर खरीदी है।कियारा आडवाणी और कृति सैनन की नई टोयोटा वेलफायर का टॉप वेरिएंट वीआईपी एग्जिक्यूटिव लॉन्ज खरीदा है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 1.52 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस 7 सीटर लग्जरी एमपीवी में ऐशो-आराम की सारी खूबियां मौजूद हैं और इसके अंदर आपको इतना आराम मिलता है कि होटल और घर भूल सकते हैं। भारत में काफी सारे सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन के पास यह लग्जरी एमपीवी है और अक्सर वह इनसे नजर भी आते हैं, जिनमें आमिर खान, मोहनलाल, अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऐश्वर्या राय समेत काफी सारी और भी हस्तियां हैं।
परफॉर्मेंसआपको बता दें कि टोयोटा वेलफायर में 2487 सीसी की 4-सिलिंडर DOHC सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो कि 193 पीएस की पावर और 240 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है और इसकी माइलेज 19 kmpl है। इस लग्जरी एमपीवी की टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
फीचर्स की भरमारखूबियों की बात करें तो टोयोटा वेलफायर में 14 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 15 स्पीकर वाला जेबीएल ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, फुल टीएफटी मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले पैनल, हेडअप डिस्प्ले, 14 इंच का रियर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले, मसाज फंक्शन वाली सीटें, वन टच पावर स्लाइड रियर डोर, ओटोमन के साथ एक्स्ट्रा लार्ज कैप्टन सीट, एंबिएंट लाइटिंग, अलग-अलग सनरूफ, लेदर सीट, कनेक्टेड कार फीचर्स, 6 एयरबैग्स, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर और पैनोरमिक व्यू मॉनिटर समेत काफी सारे और भी फीचर्स हैं।

You may also like
Google TV's Home Panel Rolls Out Widely to Chromecast and Other Devices
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा 8 लेन एक्सप्रेसवे, 120 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
डंपर मालिकों ने झुंझुनू परिवहन कार्यालय पर किया प्रदर्शन
पहलगाम हमले पर राकेश टिकैत ने कहा, 'इससे फायदा-नुकसान किसे हुआ, इसकी भी जांच हो'
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम बोले, 'शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा गया नोटिस'