India Skills Report 2026 : भारत में रोजगार के मौके तेजी से बढ़ रहे हैं। टेक्नोलॉजी स्किल्स से लैस युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुले हैं। जॉब मार्केट में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी और दूसरे एडवांस्ड डिजिटल फील्ड में स्किल्स युवाओं की डिमांड बढ़ रही है। यह जानकारी इंडिया स्किल रिपोर्ट 2026 में सामने आई है।
दरअसल, ग्लोबल एजुकेशन एंड टेलेंट सॉल्यूशन ऑर्गनाइजेशन, ईटीएस ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII), AICTE, AIU और टैग्ड के साथ मिलकर 2026 की इंडिया स्किल रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में स्किल्स, स्टेट और सेक्टर वाइज रोजगार के नए मौके और भविष्य की मांग के बारे में बताती है।
AI नौकरी छीनेगा नहीं, नए मौके देगारिपोर्ट से पता चलता है कि भारत की रोजगार क्षमता 2025 में 54.81% से बढ़कर 2026 में 56.35% हो जाएगी, खासकर उन कंपनियों में जो आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस (AI), डिजिटलाइजेशन और ग्लोबल मोबिलिटी को अपना रही हैं। भारत में डिजिटल बदलाव और टेक्निकल स्किल भर्ती की मांग सबसे ज्यादा बढ़ी है। देश का एआई प्रतिभा पूल 23.5 लाख प्रोफेशनल्स तक पहुंच गया है, जो साल-दर-साल 55 प्रतिशत की दर से ग्रो हो रहा है। नौकरी देने वाले जनरेटिव एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा और एडवांस्ड डिजिटल फील्ड्स के लिए स्किल्ड युवाओं की तलाश कर रहे हैं।
लगभग 10 में से 4 हायरिंग नए पदों के लिए होने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल यह संख्या 10 में से केवल 2 थी, जो मजबूत बिजनेस कॉन्फिडेंस और बड़े प्रोजेक्ट्स की ओर इशारा करती हैं। दूसरी ओर नौकरी छोड़ने की दर पहले के मुकाबले कम हो हुई है।
इन क्षेत्रों में तेजी से बढ़ेंगी नौकरियांमांग में सबसे ऊपर डिजिटल और डेटा एक्सपर्ट, एआई/एमएल इंजीनियर, समाधान आर्किटेक्ट और सस्टेनेबिलिटी एक्सपर्ट शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत का जॉब मार्केट 2026 में एक बड़े उछाल के लिए तैयार है, जहां हायरिंग 2025 के 9.75 प्रतिशत से बढ़कर 11 प्रतिशत पर डबल डिजिट में पहुंच रही है। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर में रोजगार के मौके 20 प्रतिशत बढ़ सकते हैं। इसके बाद मेटल एंड माइनिंग, बिजली, यूटिलिटीज, स्टील और सीमेंट कंपनियों में 12 प्रतिशत नौकरियां बढ़ने का अनुमान है।
इन राज्यों में सबसे ज्यादा नौकरियांरिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जहां बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली जैसे टियर-1 शहर कुल अनुमानित नौकरियों में 53 प्रतिशत के साथ अपना दबदबा बनाए रखेंगे। लेकिन 2026 में अधिक रोजगार के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक पहले के मुकाबले आगे निकल रहे हैं। आने वाले समय में इन तीन राज्यों में नौकरियां बढ़ेगी।
टियर-2 शहर 32 प्रतिशत के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं। टियर-3 शहरों की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है। फाइनेंशियल ईयर 26-27 में महिलाओं की हायरिंग 30 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो वर्कफॉर्स में लैंगिक संतुलन की दिशा में अच्छा संकेत माना जा रहा है।
दरअसल, ग्लोबल एजुकेशन एंड टेलेंट सॉल्यूशन ऑर्गनाइजेशन, ईटीएस ने कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII), AICTE, AIU और टैग्ड के साथ मिलकर 2026 की इंडिया स्किल रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में स्किल्स, स्टेट और सेक्टर वाइज रोजगार के नए मौके और भविष्य की मांग के बारे में बताती है।
AI नौकरी छीनेगा नहीं, नए मौके देगारिपोर्ट से पता चलता है कि भारत की रोजगार क्षमता 2025 में 54.81% से बढ़कर 2026 में 56.35% हो जाएगी, खासकर उन कंपनियों में जो आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस (AI), डिजिटलाइजेशन और ग्लोबल मोबिलिटी को अपना रही हैं। भारत में डिजिटल बदलाव और टेक्निकल स्किल भर्ती की मांग सबसे ज्यादा बढ़ी है। देश का एआई प्रतिभा पूल 23.5 लाख प्रोफेशनल्स तक पहुंच गया है, जो साल-दर-साल 55 प्रतिशत की दर से ग्रो हो रहा है। नौकरी देने वाले जनरेटिव एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा और एडवांस्ड डिजिटल फील्ड्स के लिए स्किल्ड युवाओं की तलाश कर रहे हैं।
लगभग 10 में से 4 हायरिंग नए पदों के लिए होने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल यह संख्या 10 में से केवल 2 थी, जो मजबूत बिजनेस कॉन्फिडेंस और बड़े प्रोजेक्ट्स की ओर इशारा करती हैं। दूसरी ओर नौकरी छोड़ने की दर पहले के मुकाबले कम हो हुई है।
इन क्षेत्रों में तेजी से बढ़ेंगी नौकरियांमांग में सबसे ऊपर डिजिटल और डेटा एक्सपर्ट, एआई/एमएल इंजीनियर, समाधान आर्किटेक्ट और सस्टेनेबिलिटी एक्सपर्ट शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत का जॉब मार्केट 2026 में एक बड़े उछाल के लिए तैयार है, जहां हायरिंग 2025 के 9.75 प्रतिशत से बढ़कर 11 प्रतिशत पर डबल डिजिट में पहुंच रही है। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर में रोजगार के मौके 20 प्रतिशत बढ़ सकते हैं। इसके बाद मेटल एंड माइनिंग, बिजली, यूटिलिटीज, स्टील और सीमेंट कंपनियों में 12 प्रतिशत नौकरियां बढ़ने का अनुमान है।
इन राज्यों में सबसे ज्यादा नौकरियांरिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जहां बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली जैसे टियर-1 शहर कुल अनुमानित नौकरियों में 53 प्रतिशत के साथ अपना दबदबा बनाए रखेंगे। लेकिन 2026 में अधिक रोजगार के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक पहले के मुकाबले आगे निकल रहे हैं। आने वाले समय में इन तीन राज्यों में नौकरियां बढ़ेगी।
टियर-2 शहर 32 प्रतिशत के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं। टियर-3 शहरों की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है। फाइनेंशियल ईयर 26-27 में महिलाओं की हायरिंग 30 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो वर्कफॉर्स में लैंगिक संतुलन की दिशा में अच्छा संकेत माना जा रहा है।
You may also like

14 नवंबर को तेजस्वी यादव प्रवासी बिहारी बन जाएंगे: नीरज कुमार

राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन पर दिखा देशभक्ति का जज्बा

हर फिटनेस लवर के लिए एक परफेक्ट स्नैक है मखाना, कम कैलोरी दे ज्यादा एनर्जी

Delhi News: दिल्ली को फिर से डराने की कोशिश, इस फेमस इलाके में कार में 'आरडीएक्स' होने की सूचना से मचा हड़कंप

'कई किमी तक सुनाई दी गोलियों की आवाज', प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- जवानों ने कैसे किया 6 नक्सलियों का एनकाउंटर




