अगली ख़बर
Newszop

BEL Vacancy 2025: दिवाली से पहले भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में फ्रेशर के लिए निकली नौकरी, 90000 रुपये तक सैलरी

Send Push
BEL Recruitment 2025: अच्छी जॉब ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए दिवाली से पहले ही बढ़िया मौका आ गया है। भारत सरकार की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (EAT) और टेक्नीशियन के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की तलाश है। आवेदन के लिए जरूरी शर्तों में किसी तरह का अनुभव नहीं मांगा गया है यानी कि अगर आप फ्रेशर हैं, तब भी इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं। बीईएल की इस वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर आवेदन शुरू हो चुके हैं। लास्ट डेट 4 नवंबर 2025 तक फॉर्म स्वीकार होंगे।



भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इस भर्ती अभियान के जरिए इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, फिटर, इलेक्ट्रीशियन जैसे पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।



BEL Bharti 2025: जरूरी डिटेल्स





योग्यता क्या होनी चाहिए?

बीईएल की इस नई भर्ती में शामिल होने के लिए किसी तरह का अनुभव नहीं मांगा गया है। यानी अगर आपने अभी-अभी पढ़ाई पूरी की है और आप फ्रेशर हैं, तो भी आपको ये नौकरी मिल सकती है। इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से 03 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।



टेक्नीशियन के लिए 10वीं पास, आईटीआई और 1 साल की अप्रेंटिसशिप पूरी कर चुके अभ्यर्थी आवेदन के लिए योग्य होंगे। लेकिन उम्मीदवारों को कर्नाटक एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पद पर उम्मीदवारों को 06 महीने ट्रेनिंग दी जाएगी, इस दौरान उन्हें 24,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।



आवेदन कैसे करें?

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए आपको आवेदन की वेबसाइट jobapply.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको Online Registration for BEL-Bengaluru complex Recruitment 2025 for the Post of Engineering Assistant Trainee (EAT)/Technician-C का विज्ञापन नजर आएगा।
  • अगर आप वेबसाइट पर नए हैं, तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए Fresh Candidate Click Here to Create Log In पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम, जन्मतिथि, पोस्ट, विभाग, ईमेल-आईडी भरकर पासवर्ड जनरेट कर लें।
  • अब बनाई गई लॉगइन आईडी और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉगइन करें।
  • फॉर्म खुलने के बाद आपसे शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी मांगी जाएंगी। उन्हें दिए गए बॉक्स में सही स्पेलिंग में भर दें।
  • फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों को एप्लिकेशन फीस में छूट दी गई है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें