अगली ख़बर
Newszop

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

Send Push
Punjab National Bank LBO Recruitment 2025 : बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने नई भर्ती की घोषणा की है। पीएनबी ने लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 750 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट pnb.bank.in पर जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन 3 नवंबर से शुरू होंगे। जिसमें अभ्यर्थी आखिरी तारीख 23 नवंबर 2025 तक फॉर्म भर पाएंगे।

पंजाब नेशनल बैंक लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर सेलेक्शन रिटन एग्जाम के जरिए करेगा। ऐसे में अगर आप गवर्नमेंट जॉब की पढ़ाई कर रहे हैं, तो यह भर्ती आपके लिए बढ़िया अवसर हो सकता है।

PNB LBO Vacancy 2025: जरूरी डिटेल्स



लोकल बैंक ऑफिसर बनने के लिए योग्यता?
पीएनबी लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कोई भी ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। केवल उनके पास वैलिड मार्कशीट/डिग्री सर्टिफिकेट होना जरूरी होगा। क्योंकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय आपसे यह मांगा जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास क्लेरिकल/ऑफिसर कैडर में कम से कम 1 साल काम का अनुभव होना भी जरूरी है।

अप्लाई कैसे करें?
  • आवेदन की डेट नजदीक आते ही पीएनबी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिव करेगा।
  • यहां पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा। इसके लिए आपको अपनी बेसिक डिटेल्स की जरूरत होगी।
  • पंजीकरण संख्या के जरिए बैंक की वेबसाइट पर लॉगइन करें और एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू करें।
  • अपना नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जैसी सभी डिटेल्स भर दें।
  • अपना फोटो, हस्ताक्षर, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें। भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकालना ना भूलें।

एप्लिकेशन फॉर्म
एससी/एसटी/पीडबल्यूबीडी उम्मीदवारों को 59 रुपये एप्लिकेशन फीस देने होंगे। वहीं अन्य अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 1180 रुपये भुगतान करने होंगे। अन्य डिटेल्स के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें