NIT Warangal Placement: अगर आप बीटेक कोर्स में हाई सैलरी पैकेज के प्लेसमेंट की बात सुनते हैं तो आपके दिमाग में IITs का ख्याल आता होगा। लेकिन इस बार नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (NIT) वारंगल ने 2025-26 के प्लेसमेंट सीजन में रिकाॅर्ड तोड़ा है। संस्थान के प्लेसमेंट सीजन में हाईएस्ट सैलरी पैकेज ने कई IITs को पीछे छोड़ दिया है। स्टूडेंट्स को LinkedIn, Microsoft, और Goldman Sachs सहित कई बड़ी कंपनियों ने अच्छी सैलरी पर जाॅब ऑफर की है। आइए यहां NIT वारंगल के प्लेसमेंट आंकड़ों पर नजर डालें और समझें विस्तार से।
BTech कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट को हाईएस्ट पैकेजसंस्थान की ऑफिशियल पोस्ट के मुताबिक, इस बार यानि 2025-26 में संस्थान के प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत अच्छी हुई। प्लेसमेंट सीजन में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। BTech कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट नारायण त्यागी को 1.27 करोड़ का पैकेज ऑफर हुआ। उन्हें यह ऑफ एक मल्टीनेशनल कंपनी ने दिया। संस्थान के डोमेस्टिक सैलरी पैकेज में यह ऐतिहासिक रिकाॅर्ड भी बन गया।
6 छात्रों को 70 लाख से अधिक का ऑफर मिलावहीं, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र मोहम्मद नाहिल नशवान को 1.0 करोड़ का पैकेज ऑफर हुआ। इसके अलावा 6 छात्रों को 70 लाख से अधिक का पैकेज मिला। 34 छात्रों को कंपनियों ने 50 लाख से अधिक के पैकेज पर जाॅब दी। 125 छात्रों ने 30 लाख से अधिक का पैकेज हासिल किया।
प्लेसमेंट में शामिल रहीं ये बड़ी कंपनियांइस प्लेसमेंट सीजन में LinkedIn, Microsoft, Goldman Sachs, NVIDIA, Qualcomm, Flipkart, Meesho, Oracle, Okta, Morgan Stanley, HPCL, Chevron, ExxonMobil, Samsung जैसी बड़ी कंपनियों ने छात्रों को जाॅब दी। इसके अलाव अभी भी कई बड़ी कंपनियां कैंपस विजिट करने वाली हैं। NIT वारंगल का यह रिकॉर्ड न केवल इंस्टिट्यूट की एजुकेशन और इंडस्ट्री से कनेक्शन दिखाता है बल्कि यह छात्रों की मेहनत, स्किल और ग्लोबल चैलेंज के लिए तैयार होने की क्षमता भी दिखाता है।
BTech कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट को हाईएस्ट पैकेजसंस्थान की ऑफिशियल पोस्ट के मुताबिक, इस बार यानि 2025-26 में संस्थान के प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत अच्छी हुई। प्लेसमेंट सीजन में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। BTech कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट नारायण त्यागी को 1.27 करोड़ का पैकेज ऑफर हुआ। उन्हें यह ऑफ एक मल्टीनेशनल कंपनी ने दिया। संस्थान के डोमेस्टिक सैलरी पैकेज में यह ऐतिहासिक रिकाॅर्ड भी बन गया।
6 छात्रों को 70 लाख से अधिक का ऑफर मिलावहीं, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र मोहम्मद नाहिल नशवान को 1.0 करोड़ का पैकेज ऑफर हुआ। इसके अलावा 6 छात्रों को 70 लाख से अधिक का पैकेज मिला। 34 छात्रों को कंपनियों ने 50 लाख से अधिक के पैकेज पर जाॅब दी। 125 छात्रों ने 30 लाख से अधिक का पैकेज हासिल किया।
इतना रहा संस्थान का ऐवरेज पैकेज163 छात्रों को 25 लाख से अधिक के पैकेज पर जाॅब ऑफर हुई हैं। 200 से अधिक छात्रों ने 20 लाख से ऊपर का सैलरी पैकेज हासिल किया। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि इस साल का प्लेसमेंट सीजन काफी अच्छा रहा है और यही वजह है कि औसत पैकेज 26 लाख को पार कर गया है।
प्लेसमेंट में शामिल रहीं ये बड़ी कंपनियांइस प्लेसमेंट सीजन में LinkedIn, Microsoft, Goldman Sachs, NVIDIA, Qualcomm, Flipkart, Meesho, Oracle, Okta, Morgan Stanley, HPCL, Chevron, ExxonMobil, Samsung जैसी बड़ी कंपनियों ने छात्रों को जाॅब दी। इसके अलाव अभी भी कई बड़ी कंपनियां कैंपस विजिट करने वाली हैं। NIT वारंगल का यह रिकॉर्ड न केवल इंस्टिट्यूट की एजुकेशन और इंडस्ट्री से कनेक्शन दिखाता है बल्कि यह छात्रों की मेहनत, स्किल और ग्लोबल चैलेंज के लिए तैयार होने की क्षमता भी दिखाता है।
You may also like

राजस्थान से अफगानिस्तान तक आतंकी साजिश! TTP कमांडर से जुड़ा पूर्व विधायक का परपोता गिरफ्तार हुआ तो खुले कई राज

बजाज ऑटो का शेयर 53% उछला, कंपनी का रेवेन्यू पहली बार 15,000 करोड़ रुपये के पार

नोएडा में ग्राम सुविधाओं की बड़ी समीक्षा: सीवर, सफाई, जलापूर्ति और सड़कों पर एक महीने का विशेष अभियान

Namrata Malla Sexy Video : नम्रता मल्ला ने शेयर किया अपना सेक्सी वीडियो, सोशल मीडिया पर लग गई आग

मूल कर्तव्यों के साथ साइंटिफिक टेम्परामेंट क्रिएट करना चाहते थे महान वैज्ञानिक डॉ व्यास : केंद्रीय मंत्री




