वकील की औसतन सैलरी कितनी है?
इंडीड और जिपरिक्रूटर के मुताबिक, अमेरिका में वकील की औसतन सालाना सैलरी 88 लाख से 92 लाख रुपये के बीच है। यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने 2023 के डाटा के आधार पर बताया है कि अमेरिका में एक वकील औसतन हर साल 1.27 करोड़ रुपये कमाता है। इसका मतलब है कि आधे वकील इससे कम और आधे इससे ज्यादा सैलरी पा रहे हैं। यूएस में टॉप-25 फीसदी में शामिल वकीलों की सालाना सैलरी 1.90 करोड़ रुपये है। (Freepik)
एंट्री-लेवल और सीनियर वकील की सैलरी कितनी है?
अमेरिका में वकील की सैलरी एक्सपीरियंस और लोकेशन के आधार पर अलग-अलग होती है। किसी छोटे शहर में एंट्री-लेवल वकील के तौर पर शुरुआत करने वाले शख्स को औसतन 61 लाख से 86 लाख रुपये सालाना कमाने का मौका मिलता है। इसके उलट अगर कोई सीनियर वकील है और न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और मैसाचुसेट्स जैसे बड़े शहरों में प्रैक्टिस कर रहा है, तो फिर उसकी सालाना कमाई 1.31 करोड़ से 2 करोड़ रुपये तक हो सकती है। (Freepik)
स्पेशलाइजेशन करने से बढ़ेगी सैलरी

यूएस में सभी वकील एक जैसी सैलरी नहीं पाते हैं, भले ही उनका एक्सपीरियंस लेवल बराबर ही क्यों ना हो। कॉर्पोरेट वकील और मर्जर-एक्यूजिशन में शामिल वकीलों को ज्यादा सैलरी मिलती है। उनका सालाना पैकेज 1.31 करोड़ से 2.19 करोड़ रुपये के बीच होता है। क्रिमिनल डिफेंस वकील और पर्सनल इंजरी वकील 74.50 लाख से 1.75 करोड़ रुपये तक कमाते हैं। कुल मिलाकर अगर आप किसी फील्ड में स्पेशलाइजेशन कर लेते हैं, तो फिर आपकी सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़ जाती है। (Freepik)
सरकारी वकील भी पा रहे करोड़ों में सैलरी
अगर कोई सरकारी संस्थाओं के लिए वकील के तौर पर काम कर रहा है। जैसे अगर कोई डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के लिए काम करता है, तो उसकी सैलरी लिमिट सीमित की गई है। 2025 में एक सरकारी वकील की सालाना सैलरी 1.71 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती है। इसका मतलब है कि अगर आप सरकार के लिए काम करते हैं, तो फिर आपको एक फिक्स अमाउंट तक ही सैलरी मिलने वाली है। (Freepik)
करोड़ों रुपये कमाने का भी मौका
वकील का प्रोफेशन ऐसा है कि आप आसानी से करोड़ों रुपये भी कमा सकते हैं। प्रतिष्ठित कानूनी फर्मों में इक्विटी साझेदार सामान्यतः सालाना 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8.7 करोड़ रुपये) या उससे अधिक कमाते हैं। कुछ मामलों में, प्रतिष्ठित फर्मों में स्टार साझेदार सालाना 10 मिलियन डॉलर (87 करोड़ रुपये) तक कमा सकते हैं। हालांकि, ये आंकड़े नियम के बजाय अपवाद को दर्शाते हैं और इसके लिए दशकों के एक्सपीरियंस, नेटवर्किंग और मुकदमेबाजी में सफलता की जरूरत होती है। (Freepik)
You may also like
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी रोते हुए बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो`
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद`
एकता कपूर ने चंकी पांडे से शादी की इच्छा जताई
Stocks to Buy: आज JP Power और Waaree Energies समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर में जो होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन`