नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई। इस दौरान तेज आंधी-तूफान चलने से पेड़ के साथ-साथ घरों की छत गिरने के मामले भी सामने आए। ऐसी ही एक घटना में दिल्ली के जफरपुर कला इलाके में एक पेड़ एक मकान पर गिर गया। इस हादसे में 3 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दिल्ली के छावला में एक घर की छत गिरने से 4 लोग मलबे के नीचे दब गए।दिल्ली पुलिस के मुताबिक द्वारका के खरखरी नहर गांव में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे में 26 साल की ज्योति अपने पति अजय और 3 बच्चों के साथ सो रही थी। इस दौरान इस दौरान कमरे पर एक नीम का बड़ा पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से ज्योति और उसके तीनों बच्चों की मौत हो गई। हादसे में अजय को मामूली चोटें आई हैं।दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया है। सुबह से ही ऐसी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें सड़क पर चल रहीं गाड़ियों का आधा पहिया पानी के अंदर डूबता दिख रहा है। दरअसल, मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली के मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग ने बताया था कि दिल्ली में गुरुवार शाम से ही तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है। गुरुवार रात दिल्ली में बारिश दर्ज भी की गई। खराब मौसम के कारण फ्लाइट डायवर्टदिल्ली के खराब मौसम का असर फ्लाइट्स की उड़ानों पर भी दिखना शुरू हो गया है। आज खराब मौसम की वजह से एक फ्लाइट को अहमदाबाद और दो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया है। कई फ्लाइट्स को आने में देरी हुई है। पहले ही दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यह अलर्ट जारी किया जा चुका है कि आज आंधी-तूफान और बारिश की वजह से उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। सुबह से ही होने लगी तेज बारिशदिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह 5 बजे के करीब दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के प्रगति मैदान में तो 78 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली हैं। इस दौरान जमकर बारिश हुई, जिसके कारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पानी भर गया। कई जगह पेड़ और घरों के कांच गिरने की घटनाएं भी सामने आईं। नोएडा-गाजियाबाद में भी चली हवाएंदिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम पूरी तरह से बदल गया है। दोनों जगहों पर बारिश के साथ-साथ आधी तूफान दर्ज किया गया है। पिछले दो दिनों में सुबह 7 बजे से ही गर्मी का अहसास कराने वाले सूरज का 8.15 बजे तक कोई ठिकाना नहीं है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर को लेकर संभावित आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के लिए तो विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। बता दें कि यह अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब भारी बारिश की संभावना होती है।
You may also like
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस आज, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले 'देश में पत्रकारिता की भूमिका अहम'
Sambhal CO Anuj Chaudhry Transfer: संभल के सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर, होली और जुमा पर बयान देकर चर्चा में आए थे
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं.? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला 〥
श्री सांवलिया जी सेठ के खजाने एकबार फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 25 करोड़ कैश के साथ निकला इतने किलो सोना-चांदी
Pushya Nakshatra 2025: जानिए सालभर की शुभ तिथियां और महत्व