नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में आरसीबी से करारी हार मिली। इस सीजन में दिल्ली और आरसीबी के बीच यह दूसरा मैच खेला गया। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की थी, लेकिन अपने घर के किले वह इस बार नहीं बचा पाई। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मिली हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल काफी निराशा में थे। मुकाबले के बाद अक्षर पटेल ने कहा कि हम बल्लेबाजी में आरसीबी से थोड़ा पीछे रह गए। हालांकि, इसके अलावा भी उन्होंने हार की कई वजहों को बताया। मैच के बाद अक्षर पटेल ने कहा, 'हम बल्लेबाजी में 10 से 15 रन कम रह गए। कम रन बनने का एक बड़ा ओस का जल्दी आना था। इसके मैच में हमारी फील्डिंग बहुत ही खराब रही। हमने कुछ ऐसे मौके गंवाए जहां से मैच पलट सकता था।' केएल राहुल पर है टीम को भरोसा-अक्षरइस सीजन में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आरसीबी के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी काफी धीमी रही। केएल राहुल और अपने बैटिंग क्रम को लेकर अक्षर ने कहा,'पारी में जब भी हमने अटैक करने की कोशिश तब हमारे विकेट गिरे। मैं नीचे आया या ऊपर बस बात यह थी कि केएल राहुल बहुत अच्छा बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनको मौका दिया जाना चाहिए था और जिस छोर से वह बल्लेबाजी कर रहे थे उस तरफ की बाउंड्री छोटी थी।' आरसीबी ने 6 विकेट से जीता मुकाबलावहीं इस मुकाबले की बात करें तो दिल्ली कैटिल्स को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। नतीजा ये हुआ कि दिल्ली निर्धारित 20 ओवर के खेल में जैसे-तैसे 162 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। दिल्ली ने बेशक कम रन बनाए थे, लेकिन गेंदबाजी में उनकी शुरुआत भी धमाकेदार रही। टीम ने सिर्फ 26 रन के स्कोर पर तीन विकेट झटक लिए थे, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पंड्या ने मिलकर मैच को पूरी तरह से आरसीबी की झोली में डाल दिया। क्रुणाल और विराट ने अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे 9 पहले ही आरसीबी ने मैच को जीत लिया।
You may also like
चारों तरफ से मिलेगा पैसा ही पैसा, 29 अप्रैल से स्वयं धन के देवता कुबेरदेव इन राशियों पर होंगे मेहरबान
पंजाब में कोमा से लौटे पति ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप
महाकुंभ 2025: प्रतिदिन 1.44 करोड़ श्रद्धालुओं की अद्भुत आस्था
मंदिर में महिलाओं को खुले बाल लेकर क्यों नहीं जाने दिया जाता? जाने इसकी असली वजह ⤙
सपने में आखिर क्यों दिखते है मृत लोग, जानिए क्या संकेत देते है ऐसे सपने ⤙