Next Story
Newszop

PSL 2025: बाबर आजम की तो भद्द पिट गई, मोहम्मद आमिर ने पेशावर जाल्मी के कप्तान को शर्मसार कर दिया

Send Push
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के शुरू होते ही उसकी चमक फीकी पड़ने लगी है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह है पाकिस्तान के सुपरस्टार खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में लगातार फेल होना। खास तौर से बाबर आजम जो कि पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय आइकन के रूप में देखे जाते हैं, लेकिन उनकी पीएसएल 2025 में भद्द पिट गई है। एक दो पारियों को छोड़ दिया जाए तो वह पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हुए लगातार फेल हो रहे हैं। पीएसएल में 27 अप्रैल को पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लेडियेटर्स के बीच टक्कर हुई। टूर्नामेंट का यह 17वां मैच था। इस मैच में क्वेटा की टीम ने पेशावर जाल्मी को 64 रन से हरा दिया। मुकाबले में पेशावर के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान बाबर आजम सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी इस पारी में बाबर ने 7 गेंद का सामना किया जिसमें 1 चौका और छक्का शामिल रहा। बाबर आजम को मोहम्मद आमिर ने एलबीडबल्यू किया। पेशावर जाल्मी की बैटिंग रही फ्लॉपवहीं बात करें इस मुकाबले की तो पेशावर जाल्मी की बैटिंग पूरी तरह से फ्लॉप रही। मैच में क्वेटा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया था। क्वेटा की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान सउद शकील ने 32, मार्क चैपमैन ने 33 और फिन एलन ने 31 रनों पारी खेली। इस दौरान गेंदबाजी में पेशावर की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट निकाले जबकि सैम अयूब ने 2 और ल्यूक वुड के खाते में 1 विकेट आया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर की शुरुआत खराब रही। टीम ने सिर्फ 17 रन के स्कोर पर सैम अयूब का विकेट गंवा दिया। अयूब 5 रन बनाकर आउट हुए। इस शुरुआती सफलता से टीम उबरने की कोशिश में ही थी कि तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम को आउट कर दिया। इसके बाद तो मानों विकेट की झड़ी सी लग गई है। क्वेटा की ओर से फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा खुर्रम शहजाद ने 2 विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अब्बास और अबरार अहमद ने एक-एक विकेट लिए।
Loving Newspoint? Download the app now