विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर खुशियों का माहौल है। कटरीना मां बन गई हैं और विक्की पापा। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। कटरीना के ससुर शाम कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने दादा बनने पर खुशी का इजहार किया है। इतनी खुशियां देने के लिए भगवान का खूब आभार जताया है।
शाम कौशल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'शुक्रिया रब दा। कल से भगवान का मेरे परिवार पर इतना मेहरबान रहने के लिए। जितना भी शुक्र कर रहा हूं, उनके आशीर्वाद के सामने कम पड़ रहा है।'
कटरीना कैफ के ससुर का पोस्ट
'सबसे जूनियर कौशल पर भगवान की मेहरबानी...'
वो आगे लिखते हैं, 'भगवान पहले भी और हमेशा से दयालु रहा है। भगवान की मेहरबानी ऐसे ही मेरे बच्चों पर और सबसे जूनियर कौशल पर बनी रहे। हम सब बहुत खुश हैं और बहुत आभार महसूस कर रहे हैं। दादा बनने पर बहुत बहुत खुश हूं। भगवान सभी का भला करे। रब राखा।' शाम को पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन है। राहुल देव ने लिखा, 'बहुत बधाई शाम जी। भगवान हमेशा भला करे।'
7 नवंबर को गूंजी बेटे की किलकारी
मालूम हो कि एक दिन पहले 7 नवंबर 2025 को कटरीना और विक्की ने ज्वॉइंट सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बेटे के जन्म की खुशखबरी सुनाई। रणवीर सिंह से लेकर राजकुमार राव, विवेक ओबेरॉय, सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक ने उन्हें बधाई दी थी।
सितंबर में दी थी गुड न्यूज
'विकैट' ने 23 सितंबर को इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी। ये पहला मौका था, जब कटरीना ने बेबी बंप की झलक दिखाई थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'हम अपनी लाइफ के सबसे बेस्ट चैप्टर को खुशी से भरे दिलों के साथ शुरू करने जा रहे हैं।'
शाम कौशल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'शुक्रिया रब दा। कल से भगवान का मेरे परिवार पर इतना मेहरबान रहने के लिए। जितना भी शुक्र कर रहा हूं, उनके आशीर्वाद के सामने कम पड़ रहा है।'
कटरीना कैफ के ससुर का पोस्ट
'सबसे जूनियर कौशल पर भगवान की मेहरबानी...'
वो आगे लिखते हैं, 'भगवान पहले भी और हमेशा से दयालु रहा है। भगवान की मेहरबानी ऐसे ही मेरे बच्चों पर और सबसे जूनियर कौशल पर बनी रहे। हम सब बहुत खुश हैं और बहुत आभार महसूस कर रहे हैं। दादा बनने पर बहुत बहुत खुश हूं। भगवान सभी का भला करे। रब राखा।' शाम को पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन है। राहुल देव ने लिखा, 'बहुत बधाई शाम जी। भगवान हमेशा भला करे।'
7 नवंबर को गूंजी बेटे की किलकारी
मालूम हो कि एक दिन पहले 7 नवंबर 2025 को कटरीना और विक्की ने ज्वॉइंट सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बेटे के जन्म की खुशखबरी सुनाई। रणवीर सिंह से लेकर राजकुमार राव, विवेक ओबेरॉय, सोनम कपूर, आयुष्मान खुराना, दीपिका पादुकोण से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक ने उन्हें बधाई दी थी।
सितंबर में दी थी गुड न्यूज
'विकैट' ने 23 सितंबर को इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज दी थी। ये पहला मौका था, जब कटरीना ने बेबी बंप की झलक दिखाई थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'हम अपनी लाइफ के सबसे बेस्ट चैप्टर को खुशी से भरे दिलों के साथ शुरू करने जा रहे हैं।'
You may also like

बंगाल सरकार ने महिला क्रिकेटर ऋचा घोष को डीएसपी नियुक्त किया

ना दबाव, ना धमकी ना ही सामाजिक प्रतिबंध... जीवन साथी चुनने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने कही बड़ी बात

कानपुर में BJP नेता को मिली मर्डर की धमकी! खुद को बताया अखिलेश दुबे का करीबी, कमिश्नर से लगाई गुहार

ऋचा घोष: बंगाल सरकार ने बंग भूषण पुरस्कार और डीएसपी पद से नवाजा, कैब ने भेंट किया सोने का बल्ला

सिर्फ 22ˈ इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला﹒




