तिरुवनन्तपुरम : केरल में नशे में धुत यात्री ने चलती ट्रेन से एक महिला को धक्का मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। यह घटना रविवार रात को केरल एक्सप्रेस में वरकला के पास हुई। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।
महिला को चलती ट्रेन से दिया धक्का
रेलवे पुलिस के अनुसार, यह घटना केरल एक्सप्रेस के वरेरकला स्टेशन से निकलने के कुछ देर बाद हुई। महिला और उसकी दोस्त ट्रेन में अलुवा स्टेशन से अनारक्षित डिब्बे में सवार हुई थी और थेरुवनंतपुरम जा रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब महिला वॉशरूम से बाहर निकली तो दरवाजे के पास खड़े सुरेश ने कथित तौर पर उसे चलती ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया।
महिला को आई गंभीर चोटें
यात्रियों की सूचना पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और फिर महिला वरेरकला स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर दूर पटरियों पर पड़ी मिली। जिसके बाद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। महिला को गंभीर आंतरिक चोटें आई हैं। रेलवे पुलिस फोर्स के जवानों ने आरोपी को कोचुवेली स्टेशन पर पकड़ लिया और उसे रेलवे पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
महिला की दोस्त ने बताया कि जब वह और पीड़िता वॉशरूम से बाहर आ रही थी, तभी आरोपी ने उनपर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने उसकी दोस्त को ट्रेन से धक्का दे दिया औऱ फिर उसे भी नीचे खींचने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि जैसे-तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे में धुत था और उसने कोट्टायम से ट्रेन पकड़ी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंडिया ए टीम में मौका मिलते ही खेल डाली धाकड़ पारी, पाकिस्तान की अब खैर नहीं

आतंकवाद के मसले पर भारत और इजराइल एकसाथ, जयशंकर और गिदोन सार की बैठक से टेंशन में होगा पाकिस्तान!

18 की उम्र में पहली शादी...43 में दूसरी, लेकिन फिर भी नहीं पलटी जवानी, अब लहंगे- टॉप में दिखा कनिका का हसीन रूप

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वैकुण्ठ चतुर्दशी पर विशेष पूजा,रुद्रभिषेक

'कोई अफ़सोस या डर नहीं': आमार सोनार बांग्ला गाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता ने और क्या बताया?




