नई दिल्ली: विराट कोहली के मैदान पर तेवर सभी को पता होते हैं। वह जब मैदान पर होते हैं तो विपक्षी टीम पर हावी रहते हैं। चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर आईपीएल, विपक्षी टीम में कोई खास दोस्त ही क्यों न हो, विराट कोहली किसी को नहीं छोड़ते। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी विराट और केएल राहुल में भिड़ंत हो गई। बैटिंग के दौरान विकेट के पीछे जाकर विराट ने केएल राहुल से बहस की। राजकुमार शर्मा के पैर छुएविराट कोहली भले ही मैदान पर किसी की नहीं सुनते लेकिन एक ऐस शख्स है जिसके सामने उनके सारे तेवर खत्म हो जाते हैं। वो विराट के गुरु राजकुमार शर्मा हैं। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबले देखने के लिए वह अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे थे। मैच खत्म होने के बाद राजकुमार शर्मा मैदान पर पहुंचे। विराट कोहली ने पास जाकर उनके पैर छुए। राजकुमार ने विराट के पेट पर मुक्का भी मारा। हमेशा देते हैं कोच को इज्जतयह पहला मौका नहीं है जब विराट कोहली ने कोच राजकुमार शर्मा के पैर छुए हैं। इस साल की शुरुआत में विराट ने दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला था। उस दौरान भी जब कोच सामने आए तो विराट ने तुरंत पैर छुकर आशीर्वाद लिया था। राजकुमार शर्मा को द्रोणाचार्य अवॉर्ड भी मिल चुका है। वह अभी दिल्ली टीम के बॉलिंग कोच भी हैं। वह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं। विराट के पास ऑरेंज कैप हैविराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिफ्टी लगाकर आरसीबी को जीत दिलाई। क्रुणाल पंड्या के साथ उन्होंने 119 रनों की साझेदारी बनाई। यह इस सीजन विराट का छठा अर्धशतक है और वह आईपीएल 2025 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह वर्तमान में 10 पारियों में 63.28 की औसत और 138.87 की स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं।
You may also like
RR vs GT: वैभव के शतकीय तूफान में उड़ी गुजरात टाइटंस, गिल की टीम को मिली शर्मनाक हार
जवान लड़की देखते ही कपड़े उतारने लगी 40 मुस्लिमों की भीड़. ठहाके मार-मारकर सबने किया छात्रा का बलात्कार ⤙
1 मई से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, शनि-बुध का शुभ योग लाएगा धन और समृद्धि
बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी: 2028 में आएगा नया युग, जानें क्या होगा!
कमरे के अंदर भांजे के साथ अकेली थी मामी, तभी वहां पहुंच गया मामा और फिर शुरू हो गया खूनी खेल!! ⤙