मनोज बाजपेयी संग 'द फैमिली मैन' वेब सीरीज हो, या फिर शाहरुख खान संग 'जवान', साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस प्रियामणि सही मायने में एक पैन इंडिया स्टार हैं। मुख्य तौर पर तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ सिनेमा में काम करने वाली प्रियामणि ने अपने दो दशकों से भी ज्यादा के करियर में देशभर के दर्शकों का दिल जीता है। शाहरुख खान, अजय देवगन से लेकर मोहनलाल, ममूटी, नागार्जुन अक्किनेनी, पुनीत राजकुमार और दग्गुबाती वेंकटेश तक के साथ काम किया है। हाल ही एक इंटरव्यू में प्रियामणि ने बॉलीवुड और साउथ के वर्क कल्चर को लेकर तुलना की, उन्होंने उस बहस को भी नया रंग दे दिया है, जिसमें अक्सर इस बात पर शोर मचता है कि हीरोइन की फीस फिल्मी हीरो से कम क्यों होती है!
विद्या बालन की चचेरी बहन और बेंगलुरु में पैदा हुई प्रियामणि ने कहा कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री समय को लेकर बहुत पाबंद है, जबकि बॉलीवुड में काम अक्सर तय समय के काफी देर से शुरू होता है। 'न्यूज18' से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'दोनों इंडस्ट्रीज में काम करने का तरीका अलग है। दक्षिण में, आम तौर पर समय पर काम शुरू करते हैं। सुबह 7 या 8 बजे काम शुरू हो जाता है। जब हम 8 कहते हैं, तो हम असल में 8 बजे ही काम शुरू करते हैं, चाहे कुछ भी हो।'
प्रियामणि ने फीस को लेकर दी बेबाक राय
बीते दिनों दीपिका पादुकोण के कारण एक्टर्स के लिए 8 घंटे के काम को लेकर भी खूब बहस हुई। कथित तौर पर इस विवाद के कारण डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका को अपनी 'स्पिरिट' और नाग अश्विन ने 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से बाहर कर दिया। इसी बहस के साथ लंबे समय से चली आ रही वह चर्चा भी हुई कि हीरोइन को हीरो से कम फीस क्यों मिलती है? प्रियामणि इस पर बेबाक राय रखती हैं। वह कहती हैं कि यह होना सामान्य सी बात है, क्योंकि हर किसी की एक 'मार्केट वैल्यू' है।
'मुझे एक्टर्स से कम फीस मिलने से फर्क नहीं पड़ता'
प्रियामणि ने कहा, 'मेरा मानना है कि आपकी मार्केट वैल्यू जो भी हो, आप उसकी मांग करें और आपको उसके अनुसार ही फीस मिलेगी। कई बार ऐसा भी हुआ है जब मुझे अपने मेल को-एक्टर्स से कम फीस मिली। हालांकि, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपनी मार्केट वैल्यू और अपनी योग्यता जानती हूं। यह मेरी राय और मेरा अनुभव है।'
'मैं उतनी ही फीस लूंगी, जितने की मैं हकदार'
थलपति विजय के साथ आगे 'जन नायकन' में नजर आने वाली प्रियमणि ने कहा, 'मैं उतनी ही फीस लूंगी, जितना मुझे लगता है कि मैं इसकी हकदार हूं। मैं बेवजह पैसे बढ़ाने की मांग नहीं करूंगी।'
बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं प्रियामणि
साल 1984 में पैदा हुईं प्रियामणि 41 साल की हैं। उन्होंने साल 2003 में तेलुगू फिल्म 'इवारे अथागडु' से एक्टिंग डेब्यू किया था। यह एक महिला प्रधान फिल्म थी, जिसमें उनके किरदार ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दी। इसके बाद उन्होंने तमिल और मलयालम इंडस्ट्री में भी एंट्री की। साल 2007 में उनकी तमिल फिल्म 'परुथिवीरन' ने उन्हें स्टारडम दिया। इसके लिए प्रियामणि को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला।
'द फैमिली मैन 3' की आ गई रिलीज डेट
प्रियामणि जल्द ही मनोज बाजपेयी के साथ 'द फैमिली मैन सीजन 3' में नजर आएंगी। मंगलवार को ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है। 'द फैमिली मैन 3' अगले महीने 21 नवंबर 2025 से Prime Video पर स्ट्रीम होगी।
विद्या बालन की चचेरी बहन और बेंगलुरु में पैदा हुई प्रियामणि ने कहा कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री समय को लेकर बहुत पाबंद है, जबकि बॉलीवुड में काम अक्सर तय समय के काफी देर से शुरू होता है। 'न्यूज18' से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'दोनों इंडस्ट्रीज में काम करने का तरीका अलग है। दक्षिण में, आम तौर पर समय पर काम शुरू करते हैं। सुबह 7 या 8 बजे काम शुरू हो जाता है। जब हम 8 कहते हैं, तो हम असल में 8 बजे ही काम शुरू करते हैं, चाहे कुछ भी हो।'
प्रियामणि ने फीस को लेकर दी बेबाक राय
बीते दिनों दीपिका पादुकोण के कारण एक्टर्स के लिए 8 घंटे के काम को लेकर भी खूब बहस हुई। कथित तौर पर इस विवाद के कारण डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका को अपनी 'स्पिरिट' और नाग अश्विन ने 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से बाहर कर दिया। इसी बहस के साथ लंबे समय से चली आ रही वह चर्चा भी हुई कि हीरोइन को हीरो से कम फीस क्यों मिलती है? प्रियामणि इस पर बेबाक राय रखती हैं। वह कहती हैं कि यह होना सामान्य सी बात है, क्योंकि हर किसी की एक 'मार्केट वैल्यू' है।
'मुझे एक्टर्स से कम फीस मिलने से फर्क नहीं पड़ता'
प्रियामणि ने कहा, 'मेरा मानना है कि आपकी मार्केट वैल्यू जो भी हो, आप उसकी मांग करें और आपको उसके अनुसार ही फीस मिलेगी। कई बार ऐसा भी हुआ है जब मुझे अपने मेल को-एक्टर्स से कम फीस मिली। हालांकि, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपनी मार्केट वैल्यू और अपनी योग्यता जानती हूं। यह मेरी राय और मेरा अनुभव है।'
'मैं उतनी ही फीस लूंगी, जितने की मैं हकदार'
थलपति विजय के साथ आगे 'जन नायकन' में नजर आने वाली प्रियमणि ने कहा, 'मैं उतनी ही फीस लूंगी, जितना मुझे लगता है कि मैं इसकी हकदार हूं। मैं बेवजह पैसे बढ़ाने की मांग नहीं करूंगी।'
बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं प्रियामणि
साल 1984 में पैदा हुईं प्रियामणि 41 साल की हैं। उन्होंने साल 2003 में तेलुगू फिल्म 'इवारे अथागडु' से एक्टिंग डेब्यू किया था। यह एक महिला प्रधान फिल्म थी, जिसमें उनके किरदार ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दी। इसके बाद उन्होंने तमिल और मलयालम इंडस्ट्री में भी एंट्री की। साल 2007 में उनकी तमिल फिल्म 'परुथिवीरन' ने उन्हें स्टारडम दिया। इसके लिए प्रियामणि को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला।
'द फैमिली मैन 3' की आ गई रिलीज डेट
प्रियामणि जल्द ही मनोज बाजपेयी के साथ 'द फैमिली मैन सीजन 3' में नजर आएंगी। मंगलवार को ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है। 'द फैमिली मैन 3' अगले महीने 21 नवंबर 2025 से Prime Video पर स्ट्रीम होगी।
You may also like

Russian Oil Purchase: रूस से तेल खरीद में बड़ा पेच...ऐसे पहुंचेंगे भारत में कंटेनर? अंदर की कहानी समझिए

आरएसएस पर प्रतिबंध को लेकर विहिप का कर्नाटक सरकार पर तंज, देशप्रेमियों को जितना रोकोगे उतना झेलोगे

मैं आज भी गरीब... पवन सिंह का छलका दर्द, नहीं भूले 13 साल पहले धर्मेंद्र की कही वो बात, बोले- वो मेरे लिए भगवान

बिग बॉस 19: बसीर अली ने रिश्तों पर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'फरहाना और नेहल से दूरी बनाना चाहता हूँ'

पीरियड्स में ब्रेक मांगा, सुपरवाइजर ने कहा- कपड़े उतारो और फोटो खिंचवाओ; यूनिवर्सिटी में बौखलाहट मच गई!




