'पवित्र रिश्ता' में सुशांत सिंह राजपूत की मां की भूमिका निभा चुकीं ऊषा नाडकर्णी ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रफेशनल फ्रंट को लेकर की सारे अनसुने किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि उनका बचपन किस तरह से बीता और कैसे वो इंडस्ट्री में यहां तक पहुंचीं। उन्होंने बताया कि पहली बार उन्होंने वैजयंती माला को जुहू चौपाटी पर देखा था। उन्होंने कहा कि तब दसवीं या ग्यारहवीं में रही होंगी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इजराइल से कैसे उन्हें आइटम सॉन्ग करने का ऑफर मिला था।
'पिंकविला' से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हम चाली में रहते थे तो पढ़ाई करने के लिए घर में जगह ही नहीं थी। हम सब मिलकर उधर एक बालभवन है चौपाटी के सामने, वहां पढ़ाई करने को जाते थे सारे बच्चे। वहां पढ़ते-पढ़ते मालूम पड़ा कि चौपाटी पर लीडर फिल्म की शूटिंग चालू है। हमने सब किताबें वहीं फेंक दी, वहां दिलीप कुमार, वैजयंती माला सब थे...हम ब्रिज चढ़कर गए और वहां गाना था दिलीप कुमार जी का। पुलिस यहां खड़ी थी, हमको सामने से देखना था, यहां से दिखता नहीं था, लोग वहां बैठे थे।'
'तभी बचपन में देखा था दिलीप कुमार और वैजयंती माला को'उन्होंने कहा, 'मैं पुलिस से झगड़ा करके...हमको छोड़ ना, हमको छोड़ ना कहते रहे लेकिन उसने छोड़ा नहीं। फिर मालूम पड़ा कि कुछ देखने को मिलता नहीं तो फिर निकल गए पढ़ाई करने को। तभी बचपन में देखा था दिलीप कुमार और वैजयंती माला को।' इसके बाद उनसे पूछा गया कि जब वो खुद एक्टर बनीं तो इस तरह के फैन फोलोइंग और जनता से जो प्यार मिलता है, वही असली कमाई है, इसका एहसास हुआ?
तीसरी बार मेरा नाटक लेकर गई थी...लंदन ची आजी बाईऊषा ने बताया कि इजरायल में भी लोग 'पवित्र रिश्ता' देखा करते थे। उन्होंने इसी बातचीत में कहा, 'मां कसम वो पागल थे, वहां लोग बहुत प्यार करते हैं मुझे। मैं तीन बार गई वहां, एक बार नाटक करने, एक बार कुछ इवेंट था उसके लिए बुलाया। मैंने इवेंट में कुछ नहीं किया, लेकिन उनका था कि ऊषा ...आओ। तीसरी बार मेरा नाटक लेकर गई थी...लंदन ची आजी बाई। जब मुझे इजरायल से फोन आया तो उन्होंने वो डांस देखा था.. कोम्बडी पलाली। तो बोले, आप आइटम सॉन्ग करो।'
'मैं बोली मैं आइटम करूं, मुझे डांस आता नहीं है'उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मैं बोली मैं आइटम करूं, मुझे डांस आता नहीं है, डर-डर के किया है वो। उन्होंने कहा- नहीं, नहीं आप आ जाओ, इजरायल में आ जाओ, मैंने कहा- आकर मैं करूं क्या, मुझे कुछ आता नहीं है ये सब।' उन्होंने बताया कि वो तीन बार वहां गई हैं और उनके बेटे ने उनसे शिकायत की थी कि तू दो बार गई, मुझे एक बार भी लेकर नहीं गई। उन्होंने कहा- तीसरी बार मैं उसको लेकर गई थी तो उसने आकर घर में बोला कि इनसे सब बहुत प्यार करते हैं।
'पिंकविला' से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हम चाली में रहते थे तो पढ़ाई करने के लिए घर में जगह ही नहीं थी। हम सब मिलकर उधर एक बालभवन है चौपाटी के सामने, वहां पढ़ाई करने को जाते थे सारे बच्चे। वहां पढ़ते-पढ़ते मालूम पड़ा कि चौपाटी पर लीडर फिल्म की शूटिंग चालू है। हमने सब किताबें वहीं फेंक दी, वहां दिलीप कुमार, वैजयंती माला सब थे...हम ब्रिज चढ़कर गए और वहां गाना था दिलीप कुमार जी का। पुलिस यहां खड़ी थी, हमको सामने से देखना था, यहां से दिखता नहीं था, लोग वहां बैठे थे।'
'तभी बचपन में देखा था दिलीप कुमार और वैजयंती माला को'उन्होंने कहा, 'मैं पुलिस से झगड़ा करके...हमको छोड़ ना, हमको छोड़ ना कहते रहे लेकिन उसने छोड़ा नहीं। फिर मालूम पड़ा कि कुछ देखने को मिलता नहीं तो फिर निकल गए पढ़ाई करने को। तभी बचपन में देखा था दिलीप कुमार और वैजयंती माला को।' इसके बाद उनसे पूछा गया कि जब वो खुद एक्टर बनीं तो इस तरह के फैन फोलोइंग और जनता से जो प्यार मिलता है, वही असली कमाई है, इसका एहसास हुआ?
तीसरी बार मेरा नाटक लेकर गई थी...लंदन ची आजी बाईऊषा ने बताया कि इजरायल में भी लोग 'पवित्र रिश्ता' देखा करते थे। उन्होंने इसी बातचीत में कहा, 'मां कसम वो पागल थे, वहां लोग बहुत प्यार करते हैं मुझे। मैं तीन बार गई वहां, एक बार नाटक करने, एक बार कुछ इवेंट था उसके लिए बुलाया। मैंने इवेंट में कुछ नहीं किया, लेकिन उनका था कि ऊषा ...आओ। तीसरी बार मेरा नाटक लेकर गई थी...लंदन ची आजी बाई। जब मुझे इजरायल से फोन आया तो उन्होंने वो डांस देखा था.. कोम्बडी पलाली। तो बोले, आप आइटम सॉन्ग करो।'
'मैं बोली मैं आइटम करूं, मुझे डांस आता नहीं है'उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मैं बोली मैं आइटम करूं, मुझे डांस आता नहीं है, डर-डर के किया है वो। उन्होंने कहा- नहीं, नहीं आप आ जाओ, इजरायल में आ जाओ, मैंने कहा- आकर मैं करूं क्या, मुझे कुछ आता नहीं है ये सब।' उन्होंने बताया कि वो तीन बार वहां गई हैं और उनके बेटे ने उनसे शिकायत की थी कि तू दो बार गई, मुझे एक बार भी लेकर नहीं गई। उन्होंने कहा- तीसरी बार मैं उसको लेकर गई थी तो उसने आकर घर में बोला कि इनसे सब बहुत प्यार करते हैं।
You may also like
Vastu Shastra: घर में रखें आपके पुराने कपड़े भी आपके लिए बन सकते हैं परेशानी का कारण
Google Pixel Watch 4: 40 घंटे तक का जबरदस्त बैटरी बैकअप, भारत में इतनी है कीमत
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस: रिटायरमेंट फंड बचाने के लिए गलती न करें, ये जान लें खास बातें
मुख्यमंत्री की आज बैक टू बैक बैठकें, कई परियोजनाओं का करेंगे भूमिपूजन, युवाओं को देंगे सौगात
लीग्स कप 2025: सुआरेज के दो गोलों से इंटर मियामी की जीत