बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को रिलीज हुई यामी गौतम धर और इमरान हाशमी की 'हक' ने तारीफ तो खूब बटोरी है, लेकिन अफसोस कि पहले दिन यह फिल्म दर्शकों के लिए भी खूब तरसी। तीन तलाक पर ऐतिहासिक शाहबानो केस पर बनी इस फिल्म को समीक्षकों ने बेहतरीन माना है, लेकिन आलम ये है कि सिनेमाघरों में शुक्रवार को फिल्म के शोज में औसतन 10 सीटों पर भी दर्शक नजर नहीं आए। दूसरी ओर, सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की हॉरर थ्रिलर 'जटाधरा' का हाल और भी बुरा है। तेलुगू और हिंदी, दो भाषाओं में रिलीज के बावजूद यह फिल्म पहले दिन लाखों में सिमट गई।
यह भी कम दिचलस्प नहीं है कि शुक्रवार को 'हक' को छोड़कर बाकी कोई भी फिल्म करोड़ में कारोबार नहीं कर पाई है। परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' ने जहां रिलीज के 8वें दिन 90 लाख रुपये कमाए हैं, वहीं री-रिलीज 'बाहुबली द एपिक' ने 28 लाख रुपये। आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने 18वें दिन 80 लाख रुपये और 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 70 लाख का बिजनस किया है। ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर बन चुकी 'कांतारा चैप्टर 1' ने 37वें दिन 60 लाख रुपये का कारोबार किया है।
'हक' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk के मुताबिक, सुपर्ण वर्मा के डायरेक्शन में बनी 'हक' ने ओपनिंग डे पर देश में 1.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। शुक्रवार को सुबह से ही यह फिल्म दर्शकों को तरसती नजर आई। मॉर्निंग शोज में जहां औसतन 5.66% सीटों पर दर्शक नजर आए, वह देर रात के शो में अधिकतम 16.50% तक पहुंचे। पहले दिन 'हक' के शोज में औसतन 9.97% सीटों पर ही दर्शक दिखे। यानी करीब-करीब 100 में से 90 सीटें हर शो में खाली दिखी हैं।
वर्ड ऑफ माउथ के बूते फिल्म पा सकती है अपना 'हक'
'हक' के लिए एक अच्छी बात यह है कि इसकी खूब तारीफ हो रही है। सिनेमाघरों में इसके सामने कोई और बड़ी फिल्म नहीं है। ऐसे में वर्ड-ऑफ-माउथ के बूते इसे वीकेंड में फायदा मिल सकता है। यदि सबकुछ ठीक रहा, कमाई में उछाल आया, तो यह फिल्म आगे वीकडेज में भी मजबूत पकड़ बना सकती है। इमरान और यामी की फिल्म के हक में एक और चीज ये है कि इसका कथित बजट 35 करोड़ रुपये है। यानी अगर यह धीमी रफ्तार से भी, सधी हुई चाल में कमाई करे तो बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा बुलंद कर सकती है।
'जटाधरा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के डायरेक्शन में बनी ' जटाधरा' की हालत पहले ही दिन पस्त हो गई है। इसने ओपनिंग डे पर तेलुगू में 75 लाख रुपये और हिंदी में 20 लाख रुपये कमाए हैं। यानी दोनों भाषाओं को मिलाकर इस सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर ने कुल 95 लाख रुपये का कारोबार किया है।
सुधीर बाबू की फैन फॉलोइंग के भरोसे है 'जटाधरा'
वैसे तो मौका 'जटाधरा' के पास भी है। लेकिन दुखद ये है कि इस फिल्म की गहरी आलोचना हुई है। ना तो समीक्षकों और ना ही दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई है। ऊपर से फिल्म का बजट भी 70 करोड़ रुपये है। फिल्म के लिए एकमात्र यूएसपी ये है कि इसमें सुधरी बाबू हैं, जिनका तेलुगू सिनेमा में अच्छा क्रेज है। अब देखना यही है कि उनकी फैन फॉलोइंग इस फिल्म को कहां तक लेकर जाती है, क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शिरोडकर की एक्टिंग को देख दर्शकों ने पहले ही सिर पीट लिया है।
यह भी कम दिचलस्प नहीं है कि शुक्रवार को 'हक' को छोड़कर बाकी कोई भी फिल्म करोड़ में कारोबार नहीं कर पाई है। परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' ने जहां रिलीज के 8वें दिन 90 लाख रुपये कमाए हैं, वहीं री-रिलीज 'बाहुबली द एपिक' ने 28 लाख रुपये। आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने 18वें दिन 80 लाख रुपये और 'एक दीवाने की दीवानियत' ने 70 लाख का बिजनस किया है। ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर बन चुकी 'कांतारा चैप्टर 1' ने 37वें दिन 60 लाख रुपये का कारोबार किया है।
'हक' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk के मुताबिक, सुपर्ण वर्मा के डायरेक्शन में बनी 'हक' ने ओपनिंग डे पर देश में 1.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। शुक्रवार को सुबह से ही यह फिल्म दर्शकों को तरसती नजर आई। मॉर्निंग शोज में जहां औसतन 5.66% सीटों पर दर्शक नजर आए, वह देर रात के शो में अधिकतम 16.50% तक पहुंचे। पहले दिन 'हक' के शोज में औसतन 9.97% सीटों पर ही दर्शक दिखे। यानी करीब-करीब 100 में से 90 सीटें हर शो में खाली दिखी हैं।
वर्ड ऑफ माउथ के बूते फिल्म पा सकती है अपना 'हक'
'हक' के लिए एक अच्छी बात यह है कि इसकी खूब तारीफ हो रही है। सिनेमाघरों में इसके सामने कोई और बड़ी फिल्म नहीं है। ऐसे में वर्ड-ऑफ-माउथ के बूते इसे वीकेंड में फायदा मिल सकता है। यदि सबकुछ ठीक रहा, कमाई में उछाल आया, तो यह फिल्म आगे वीकडेज में भी मजबूत पकड़ बना सकती है। इमरान और यामी की फिल्म के हक में एक और चीज ये है कि इसका कथित बजट 35 करोड़ रुपये है। यानी अगर यह धीमी रफ्तार से भी, सधी हुई चाल में कमाई करे तो बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा बुलंद कर सकती है।
'जटाधरा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के डायरेक्शन में बनी ' जटाधरा' की हालत पहले ही दिन पस्त हो गई है। इसने ओपनिंग डे पर तेलुगू में 75 लाख रुपये और हिंदी में 20 लाख रुपये कमाए हैं। यानी दोनों भाषाओं को मिलाकर इस सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर ने कुल 95 लाख रुपये का कारोबार किया है।
सुधीर बाबू की फैन फॉलोइंग के भरोसे है 'जटाधरा'
वैसे तो मौका 'जटाधरा' के पास भी है। लेकिन दुखद ये है कि इस फिल्म की गहरी आलोचना हुई है। ना तो समीक्षकों और ना ही दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई है। ऊपर से फिल्म का बजट भी 70 करोड़ रुपये है। फिल्म के लिए एकमात्र यूएसपी ये है कि इसमें सुधरी बाबू हैं, जिनका तेलुगू सिनेमा में अच्छा क्रेज है। अब देखना यही है कि उनकी फैन फॉलोइंग इस फिल्म को कहां तक लेकर जाती है, क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शिरोडकर की एक्टिंग को देख दर्शकों ने पहले ही सिर पीट लिया है।
You may also like

भोपाल एम्स में 2026 तक तैयार होगा प्रदेश का पहला सेंट्रलाइज्ड कैंसर ब्लॉक, आधुनिक सुविधाएं एक छत के नीचे

SA20 2025-26: डरबन सुपर जायंट्स में तैजुल इस्लाम को रिप्लेस करेंगे केन विलियमसन, पढ़ें बड़ी खबर

PAK vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Women's World Cup 2025: महिला विश्व कप स्टार्स अमनजोत कौर और हरलीन देओल का मोहाली में हुआ भव्य स्वागत

भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन रविवार को कर्नाटक का दौरा करेंगे




