नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया का चुनाव जीतने के बाद पहली बार जब संसद पहुंचे तो लोकसभा में नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी ने उनका जोरदार स्वागत किया। जैसे ही संसद भवन में रूडी दिखे राहुल ने पत्रकारों से बात करना छोड़ बीच में ही रूडी की तरफ बढ़े। उन्होंने रूडी को हैलो-हैलो कहकर रोका।
मोस्ट अनकॉमन हैंडसेकराहुल रूडी को देखते ही हैलो-हैलो कहते हुए आगे बढ़े। रूडी ने उन्हें देखकर हाथ बढ़ाया। इसके बाद राहुल ने मीडिया की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि ये बीजेपी के साथ दुर्लभ हाथ मिलाना है (Most Uncommon Handshakes)। इसके बाद राहुल गांधी ने हंसते हुए रूडी को बधाई भी दी। राहुल के इस बयान पर वहां मौजूद नेता भी हंसने लगे थे।
राहुल ने जब कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं...गौरतलब है कि इस चुनाव से पहले भी राहुल गांधी ने रूडी से मुलाकात की थी। उस दौरान राहुल ने रूडी से पूछा था कि क्या आप कंस्टीट्यूशन क्लब का चुनाव लड़ रहे हैं। इस पर रूडी ने कहा था कि हां, जरूर। तब राहुल ने कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है।
बालियान को हराकर रूडी ने चुनाव जीताचुनाव में रूडी ने बीजेपी के ही कैंडिडेट संजीव बालियान को हराकर चुनाव जीत लिया था। बालियान को बीजेपी के ज्यादातर सांसदों का वोट मिला था। रूडी को विपक्षी दलों ने जमकर वोट डाले थे। ये क्लब सांसदों और पूर्व सांसदों का ही है। इसमें वोट यही कर सकते हैं।
मोस्ट अनकॉमन हैंडसेकराहुल रूडी को देखते ही हैलो-हैलो कहते हुए आगे बढ़े। रूडी ने उन्हें देखकर हाथ बढ़ाया। इसके बाद राहुल ने मीडिया की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि ये बीजेपी के साथ दुर्लभ हाथ मिलाना है (Most Uncommon Handshakes)। इसके बाद राहुल गांधी ने हंसते हुए रूडी को बधाई भी दी। राहुल के इस बयान पर वहां मौजूद नेता भी हंसने लगे थे।
#WATCH | "An uncommon handshake between BJP. Congratulations, by the way," says Lok Sabha LoP and Congress MP as he meets BJP MP Rajiv Pratap Rudy and congratulates him on winning the Constitution Club of India election pic.twitter.com/T2xdzI0DDY
— ANI (@ANI) August 20, 2025
राहुल ने जब कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं...गौरतलब है कि इस चुनाव से पहले भी राहुल गांधी ने रूडी से मुलाकात की थी। उस दौरान राहुल ने रूडी से पूछा था कि क्या आप कंस्टीट्यूशन क्लब का चुनाव लड़ रहे हैं। इस पर रूडी ने कहा था कि हां, जरूर। तब राहुल ने कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है।
बालियान को हराकर रूडी ने चुनाव जीताचुनाव में रूडी ने बीजेपी के ही कैंडिडेट संजीव बालियान को हराकर चुनाव जीत लिया था। बालियान को बीजेपी के ज्यादातर सांसदों का वोट मिला था। रूडी को विपक्षी दलों ने जमकर वोट डाले थे। ये क्लब सांसदों और पूर्व सांसदों का ही है। इसमें वोट यही कर सकते हैं।
You may also like
आर अश्विन ने श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल को एशिया कप टीम से बाहर किए जाने पर उठाए सवाल
Cricket Olympics सऊदी क्रिकेट महासंघ और US लीग की नई डील से भारतीय क्रिकेट को होगा झटका?
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित, हरमनप्रीत सिंह होंगे कप्तान
प्रिन्सेप घाट रेलवे स्टेशन पर युवक की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार
टोटो पलटने से महिला गंभीर रूप से घायल