दरअसल, शिवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें दुल्हन के रूप में अपनी फोटोज शेयर की हैं। जहां उनका एकदम बदला हुआ नजर आया, इसलिए कोई भी उनसे नजरें नहीं हटा पाया और अब सब उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @shivani__kumari321)
फोटोशूट के लिए धरा दुल्हन वाला रूप
जैसे- जैसे शिवानी की लोकप्रियता बढ़ रही है उनका काम करने का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। वह न सिर्फ अब अपने व्लॉग बनाती हैं, बल्कि उन्होंने रेणुका पंवार के साथ हरियाणवी गाने में भी काम किया है। और, अब उनकी ये लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें हर जगह थाई हुई हैं। जहां वह अदाएं दिखाने में पीछे नहीं रहीं। लहंगे में दुल्हन की तरह सजकर गहने पहनने तक, उनके लुक में सब कुछ परफेक्ट लगा।
लहंगे पर हुई हैवी कढ़ाई

फोटोशूट के लिए शिवानी ने क्रीम कलर का लहंगा चुना। जिसे हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजाया गया है। इस पर पिंक, पीच, बेज और गोल्डन थ्रेड से हर कली में फ्लोरल पैच बनाए गए हैं और फिर उनके आसपास सुनहरे तार से जिगजैग लाइनों में कढ़ाई करके सेक्विन सितारे लगाए। वहीं, लहंगे के निचले हिस्से को हैवी लुक देने के लिए बॉर्डर को चौड़ा रखाकर पिंक और पीच कलर से डिजाइन बनाकर हाइलाइट किया। जिसके अंदर भी फूलों वाली ही कढ़ाई की गई।
मैचिंग ब्लाउज किया पेयर
लहंगे को शिवानी ने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया। जिसकी हाफ स्लीव्स पर भी लहंगे की तरह ही फ्लोरल और सेक्विन एलिमेंट्स ऐड किए गए। वहीं, बूटियों वाला अंदाज इसकी सुंदरता को बढ़ा रहा है, तो स्वीटहार्ट नेकलाइन को सुनहरे धागे के बाद येलो और ग्रीन कढ़ाई वाला काम हाइलाइट कर गया। जिससे लहंगे में दुल्हन की तरह सजीं शिवानी का स्टाइल गजब का लगा।
दो दुपट्टे किए स्टाइल

अब शिवानी असली दुल्हन तो बनी नहीं हैं, इसलिए उन्होंने दोनों दुपट्टों को प्लीट्स बनाकर कंधों पर कैरी किया। लहंगे से मैचिंग दुपट्टे को पल्लू की तरह वेस्ट में टक इन किया और साइड से इसे थोड़ा लूज छोड़ते हुए डिजाइन बनाया। साथ ही कंधे पर पतली- सी प्लीट्स बनाकर इसे सादे तरीके से कैरी किया।
वहीं, बनारसी स्टाइल दुपट्टे को उन्होंने दूसरे कंधे पर पिनअप किया और पीछे की ओर से दूसरी तरफ लहंगे में लगा लिया। दोनों ही दुपट्टों के बॉर्डर को गोल्डन मोतियों वाली लेस लगाकर फाइनल टच दिया। जिससे उनकी सुंदरता और निखर गई।
गहनों ने दे दी पूरी दुल्हन वाली फील
शिवानी ने अपने लुक को भारी- भरकम जूलरी से शाही बनाते हुए एकदम दुल्हन वाली फील दे दी। उन्होंने वाइट पर्ल्स वाले झुमका स्टाइल डैंगलर इयररिंग्स पहने, जिन्हें ईयर चेन से अटैच किया। साथ में मैचिंग हार उनकी पूरे नेकलाइन एरिया को कवर कर गया। जिसे उन्होंने मैचिंग रिंग्स और गोल्ड कंगन के साथ स्टाइल किया। जिसमें एक चौड़ा कंगन और उसके आगे-पीछे मैचिंग छोटी गोल्ड चूड़ियां हैं।
आप चाहे तो उनके लुक से आइडिया लेकर दिल्ली के मार्केट से ब्राइडल चूड़ियोंों की शॉपिंग कर सकती हैं। साथ ही आपको वहां गहनें भी मिलेंगे, जो ब्राइड टू बी के लुक को खास बनाने में मदद करेंगे।
हेयर एक्सेसरी के साथ लुक को दिया फाइनल टच
हसीना यही नहीं रुकीं, उन्होंने अपने बालों को भी चोटी में गूंथ कुंदन और पर्ल वाली हेयर एक्सेसरी लगाकर स्टाइल कर लिया। जिसके नीचे परांदे की तरह लटती पांच गोल्डन छोटे- बड़े मोतियों वाली लटकन लुक की वाइब को और एन्हांस कर गई। वहीं, छोटी- सी लाल बिंदी और रेड लिप्स के साथ पिंक आईशैडो और हैवी आईलैशेज वाली आंखों ने उनके मेकअप को कॉम्प्लिमेंट किया।
You may also like
बीआईटी मेसरा की एमबीए छात्रा पर ब्लेड से हमला, छात्रों का गुस्सा फूटा, कैंपस में विरोध-प्रदर्शन जारी
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित: हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र, सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, एक महीने में 12 बिल पास
अंग्रेजी में भारत को India क्यों कहा जाता है क्या आपनेˈˈ कभी सोचा है
क्या कोडी रोड्स बनेंगे विलेन? एक जवाब ने WWE को हिला दिया, ट्रिपल एच को लगा झटका
निधिवन का डरावना सच 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…'ˈˈ सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे